राजधानी में आफत की बारिश, केजरीवाल ने कैंसिल की मंत्री-अफसरों की छुट्टी, दिए जरूरी निर्देश

आफत की बारिश
सीवरेज और नालों का निरक्षण करते अधिकारी।

आरयू वेब टीम। दिल्ली में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सड़कों-गलियों और अंडरपास तक में जलजमाव है। कीचड़ ने कई रास्ते रोक दिए हैं। राष्ट्रीय राजधानी के हालात को देखते हुए केजरीवाल सरकार मैन पावर के साथ स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट हो गई है। दिल्ली सरकार ने सभी विभागों के अफसरों की रविवार की छुट्टी कैंसिल कर दी है। सभी अधिकारियों को फील्ड पर रहकर व्यवस्थाएं सुचारू रूप से करवाने का निर्देश दिया गया है।

अरविंद केजरीवाल ने आज ट्वीट कर कहा कि, ‘कल दिल्ली में 126mm बारिश हुई। मॉनसून सीजन की टोटल बारिश का 15 प्रतिशत मात्र 12 घंटे में बरसा। लोग जल भराव से काफी परेशान हुए। आज दिल्ली के सभी मंत्री और मेयर प्रॉब्लम ऐरिया का इंस्पेक्शन करेंगे। सभी विभागों के अफसरों को संडे की छुट्टी कैंसिल करके, ग्राउंड पर उतरने के निर्देश दिये हैं।’

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में 153 मिमी बारिश दर्ज की गई है। 1982 के बाद जुलाई में एक दिन में रिकॉर्ड बारिश हुई है। चुनौतियां बढ़ने पर सरकार एक्शन मोड में आ गई है। सरकार की तरफ से कहा गया है कि संबंधित अफसरों को समस्याग्रस्त इलाकों में जाकर निरीक्षण करना होगा और रास्ता सुगम, साफ-सफाई करवाने के लिए कहा है। मेयर और मंत्रियों को भी निरीक्षण करने को कहा जा रहा है।

यह भी पढ़ें- कुल्लू में जोरदार बारिश से ब्यास नदी में उफान, नेशनल हाईवे तीन का एक हिस्सा बहा

मौसम विभाग ने दिल्ली में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। रिज, लोधी रोड और दिल्ली विश्वविद्यालय के मौसम केंद्रों पर क्रमशः 134.5 मिलीमीटर, 123.4 मिलीमीटर और 118 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार, 15 मिलीमीटर से कम बारिश ‘हल्की’, 15 मिलीमीटर से 64.5 मिलीमीटर ‘मध्यम’, 64.5 मिलीमीटर से 115.5 मिलीमीटर ‘भारी’ और 115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर ‘बेहद भारी’ बारिश की श्रेणी में आती है। वहीं, 204.4 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज होने पर इसे ‘बेहद भीषण’ बारिश की श्रेणी में रखा जाता है।

यह भी पढ़ें- IMD ने यूपी के 16 शहरों में जारी की अतिवृष्टि व 21 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी