RTI में खुलासा: किराया बढ़ने से प्रतिदिन तीन लाख यात्री ने छोड़ा मेट्रो का सफर

दिल्ली मेट्रो

आरयू वेब टीम।

अक्‍टूबर में बढ़े दिल्ली मेट्रो के किराए का चौका देने वाला असर सामने आया है। किराया वृद्धि के बाद प्रतिदिन तीन लाख यात्रियों का नुकसान हुआ है। हर रोज मेट्रो में सफर करने वाले तीन लाख यात्रियों की संख्या घटी है। इस बात का खुलासा एक आरटीआई के जरिए हुआ।

डीएमआरसी ने पिछले महीने 10 अक्टूबर को किराया बढ़ाया था। किराया बढ़ने के बाद पांच किमी से ज्यादा का सफर तय करने वाला हर यात्री प्रभावित हुआ है, जबकि 32 किमी से ज्यादा की यात्रा के लिए अधिकतम किराया अब 60 रुपए है। वहीं विशेषज्ञों ने पहले ही इसके संकेत देते हुआ कहा था कि 6 महीने में दो बार मेट्रो किराया बढ़ाने से राजधानी दिल्ली पर दुष्प्रभाव पड़ेगा।

यह भी पढ़ें- मेट्रो का किराया बढ़ने पर केजरीवाल नाराज, मंत्री से कहा उपाय निकालों

विशेषज्ञों का यह अंदेशा तब सच साबित हुआ जब इस बात की जानकारी एक आरटीआई से मिली। आरटीआई से पता चला कि किराया बढ़ने के बाद सवारियों की संख्या में तीन लाख की कमी आई है, जो चिंता का विषय है, क्‍योंकि अधिकतर लोग मेट्रो का किराया बढ़ने की वजह से अन्‍य वाहनों का उपयोग कर रहे। वो भी ऐसे समय में जब दिल्ली प्रदूषण से बुरी तरह पीड़ित है।

मालूम हो कि मेट्रो प्रशासन के किराया बढ़ोतरी के फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका विरोध करते हुए यह सुझाव तक दिया था कि इससे होने वाले नुकसान का 50 फीसदी हिस्सा देने के लिए भी वो तैयार थे।

यह भी पढ़ें- एक अक्‍टूबर से महंगा हो जाएगा दिल्‍ली मेट्रो मे सफर करना, जानें नई दरें