एक अक्‍टूबर से महंगा हो जाएगा दिल्‍ली मेट्रो मे सफर करना, जानें नई दरें

दिल्ली मेट्रो

आरयू वेब टीम। 

लोगों के सफर को आसान बनाने वाली दिल्‍ली मेट्रो ट्रेन का किराया अब बढ़ने जा रह है। बढ़ी हुई दरें एक अक्‍टूबर से लागू हो जाएंगी। यात्री किरायों में वृद्धि होने के बाद कम से कम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपए हो जाएगा।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने इससे पहले इसी साल मई में किराये में वृद्धि की थी। उसी समय एक साथ ज्यादा वृद्धि करने से बचते हुए घोषणा की गयी थी कि किरायों में वृद्धि का दूसरा चरण अक्तूबर से लागू होगा।

यह भी पढ़ें- तीन दिन में दूसरी बार रूकी मेट्रो, यात्रियों में दहशत, जवाब देने से भाग रहा LMRC

बढ़े हुए किराये वैसे तो एक अक्‍टूबर से लागू हो रहे हैं, लेकिन इसका असली असर तीन अक्‍टूबर से देखने को मिलेगा, क्योंकि एक को रविवार और दो अक्‍टूबर को गांधी जयंती की छुट्टी होने के चलते यात्री कम ही होंगे।

आइयें जानते हैं बढे़ हुए किराए की नई दरें-

– 2 किमी तक के लिए 10 रुपए।

– 2 से 5 किमी तक के लिए 15 की जगह 20 रुपए।

– 5 से 12 किमी तक के लिए 20 की जगह 30 रुपए।

– 12 से 21 किमी तक के लिए 30 की जगह 40 रुपए।

– 21 से 32 किमी तक के लिए 40 की जगह 50 रुपए।

यह भी पढ़ें- पहले दिन ही खराब हुई मेट्रो, किसी की बस छूटी तो किसी का क्‍लॉस, वीडियो में देखें लोगों का दर्द