दिल्‍ली HC  में आज होगी वांटेड हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई, तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी

हनीप्रीत

आरयू वेब टीम। 

गुरमीत राम रहीम की जिस राजदार हनीप्रीत ऊर्फ प्रियंका तनेजा को देश की पुलिस के साथ ही तमाम एजेंसियां भारत से लेकर नेपाल तक ढूंढने का दावा कर रही है वह देश की ही राजधानी दिल्‍ली में बैठी है। इतना ही नहीं हनीप्रीत ने ट्रांजिट अग्रिम जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट की शरण ली है।

हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्य ने कोर्ट में पेश होकर इस मामले की जल्द से जल्द सुनवाई हो। इस पर कोर्ट ने सुनवाई दो बजे तक होने की बात कहते हुए ‌द‌िल्ली और हरियाणा दोनों राज्यों की पुल‌िस को मौजूद रहने के आदेश ‌द‌िए हैं।

कहा जा रहा है हाईकोर्ट में हनीप्रीत तनेजा के नाम से दाखिल याचिका में उसने अपनी जान को खतरा बताया है। साथ ही हनीप्रीत ने हरियाणा पुलिस महानिदेशक के उस बयान को भी आधार बनाया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हनीप्रीत की जान को खतरा है। याचिका में तीन सप्ताह के लिए ट्रांजिट अग्रिम जमानत देने की मांग की गई है, ताकि चंडीगढ़ में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन करने में उसे परेशानी न हो।

यह भी पढ़ें- दुष्‍कर्मी राम रहीम को 20 साल की सजा, फैसला सुनते ही रोने लगा गुरमीत

वकील के दावों के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है। हनीप्रीत के दिल्ली में होने की खबरों के बीच राजधानी के ग्रेटर कैलाश पार्ट-2 के एक घर पर मंगलवार को छापा मारा गया। हालांकि गिरफ्तारी वारंट के साथ पहुंची हरियाणा पुलिस की टीम को वहां हनीप्रीत नहीं मिली। इसके अलावा भी पुलिस लगातार हनीप्रीत के संभावित ठीकानों पर छापेमारी कर रही है।

यह भी पढ़ें- आसाराम, राधे मां, निर्मल समेत 14 बाबा फर्जी घोषित, अखाड़ा परिषद ने जारी की लिस्‍ट

वहीं हनीप्रीत के वकील प्रदीप आर्य ने दावा किया कि वह दिल्ली में ही है और सोमवार को लाजपत नगर में उनके दफ्तर में उनसे मिलने आई थी। वकील के मुताबिक हनीप्रीत जरूरी कागजात पर साइन करके चली गई। वह कहां गई इस बारे में उन्‍हें कोई जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- राम रहीम दोषी करार, समर्थकों ने किया बवाल, 30 की मौत

बता दें कि हनीप्रीत के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने देशद्रोह का मामला दर्ज किया हुआ है। हनीप्रीत का नाम उन 43 मोस्ट वांटेड की लिस्ट में टॉप पर है, जिनकी हरियाणा पुलिस को राम रहीम को रेप के मामलों में दोषी ठहराने जाने के बाद हुई हिंसा की घटनाओं के संबंध में तलाश है।

यह भी पढ़ें- आसाराम और राम रहीम के बाद अब इस बाबा पर लगे दुष्‍कर्म के आरोप