आरयू वेब टीम।
बलात्कार के पुराने मामले में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम को दोषी करार दिया है। लगभग 15 सालों तक खिचें इस मामले में अगामी सोमवार यानी की 28 अगस्त को राम रहीम को अदालत सजा सुनाएगी। दोषी करार दिए जाने के बाद ही आज पुलिस ने अदालत में ही राम रहीम को हिरासत में ले लिया है। अब उन्हें अंबाला जेल पहुंचाया जाएगा।
दूसरी ओर दोषी करार दिए जाने के साथ ही डेरा प्रमुख के समर्थक की कोर्ट के बाहर ही पुलिस से झड़प हो गई इसके अलावा पंजाब, हरियाण, दिल्ली व हिमाचल प्रदेश में कई जगाहों पर भारी हिंसा शुरू हो गई है। पंचकूला में सबसे ज्यादा हालात खराब है। कहा जा रहा है कि अब तक मीडिया की दो ओबी वैन समेत दर्जनों वाहनों को आग हवाले कर दिया गया है। विभिन्न जगाहों पर बवाल और हिंसा की घटनाओं के चलते करीब 150 लोगों के घायल होने के साथ ही करीब 30 लोगों की मौत की भी सूचना आ रही है। वहीं घायलों में आधा दर्जन पुलिसवाले बताए जा रहे है।
इस बीच, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने आज की हिंसा मामले को लेकर दाखिल की गयी याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रशासन को निर्देश दिया कि डेरा प्रमुख की सारी संपत्ति जब्त की जाये और उसे बेचकर नुकसान की भरपाई की जाये।
यह भी पढ़ें- कल होगा राम रहीम का फैसला, 72 घंटे के लिए मोबाइल, इंटरनेट सेवा बंद
फैसला आने से पहले ही सिरसा स्थित डेरा सौदा मुख्यालय में हजारों की संख्या में प्रमुख के समर्थक जुटे थे इसके अलावा बड़ी संख्या में समर्थक पंचकूला भी पहुंचे थे, समर्थकों में महिलाओं की भी संख्या काफी ज्यादा थी। जिसके चलते पंचकूला की सड़कों पर समर्थकों का तांडव जारी है। पुलिस व सेना के जवान आंसू गैस के गोले, पानी की बौछार, लाठीचार्ज के अलावा हवाई फायरिंग कर विभिन्न जगाहों पर हो रही हिंसा को काबू करने में लगे है।
यह था मामला
बताते चले कि गुरमीत राम रहीम सिंह के साध्वियों का यौन उत्पीड़न किए जाने संबंधी अज्ञात चिट्ठी मिलने के बाद पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने 2002 में डेरा प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया था। डेरा प्रमुख ने हालांकि इन आरोपों से इनकार किया था।