कल होगा राम रहीम का फैसला, 72 घंटे के लिए मोबाइल, इंटरनेट सेवा बंद

राम रहीम

आरयू वेब टीम। 

डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत में शुक्रवार यौन शोषण मामले में फैसला सुनाया जाएगा। रहीम पर आने वाले फैसले व उनके समर्थकों की भीड़ को देखते हुए पंजाब और हरियाणा में सुरक्षा कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां तक कि 72 घंटे के लिए मोबाइल और इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी हैं। वहीं रहीम ने आज ट्वीट के माध्‍यम से अपने पीठ में दर्द होने और कल अदालत में पेश होने के साथ ही अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

पंचकुला में सीबीआई की अदालत ने गुरमीत राम रहीम से कहा कि मामले पर फैसला सुनाए जाने के दौरान वह शुक्रवार को अदालत में उपस्थित रहें। रहीम हेलीकॉप्टर से कोर्ट पहुंचेंगे। इसके साथ ही ड्रोन से उन पर निगरानी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- जेल में शशिकला के एैशो आराम का खुलासा करने वाली दबंग IPS अफसर को हटाया

रहीम ने आज एक ट्वीट किया जिसमें उन्‍होंने लिखा कि ‘मैंने हमेशा कानून का सम्मान किया है। हालांकि मेरे पीठ में दर्द है, फिर भी कानून का पालन करुंगा और अदालत जाऊंगा…मेरा ईश्वर में पूर्ण विश्वास है। साथ ही उन्‍होंने यह भी लिखा कि हर किसी को शांति बनाए रखना चाहिए’।

किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इसके साथ ही हरियाणा और पंजाब दोनों राज्‍यों ने कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने की आशंका के कारण हाई अलर्ट घोषित कर रखा है। इसके अलावा अर्द्ध सैनिक बलों की कई कंपनियां दोनों राज्यों में तैनात कर दी गई हैं और दोनो की संयुक्त राजधानी चंडीगढ में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

संवेदनशील इलाकों में लगी धारा 144

दोनों राज्यों के संवेदनशील जिलों में सुरक्षा बलों ने आज फ्लैग मार्च निकाला। ऐसे इलाकों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा आदेश लागू कर दिया गया और अगले दो दिनों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने के साथ ही किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कई मार्गों पर बस सेवा बंद कर दी गई है। फैसला सुनाए जाने से पहले पंजाब और हरियाणा के विभिन्न हिस्सों से रहीम के समर्थक भारी संख्या में पंचकुला में डटे हुए हैं।

मालूम हो कि पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देशों पर सीबीआइ ने 2002 में डेरा प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीडन का एक मामला दर्ज किया था। ऐसा दो साध्वियों का गुरमीत राम रहीम द्वारा कथित तौर पर यौन उत्पीडन का आरोप लगाया गया था।

यह भी पढ़ें- राजभवन में रामदेव के साथ राज्‍यपाल और योगी ने किया योग, देखें तस्‍वीरें