राजभवन में रामदेव के साथ राज्‍यपाल और योगी ने किया योग, देखें तस्‍वीरें

yoga
योगा का अभ्यास करते मंच पर रामदेव, सीएम योगी व राज्यपाल। फोटो-आरयू

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। 21 जून को होने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर आज सुबह राजभवन में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बाबा रामदेव की मौजूदगी में राज्‍य राम नाईक व सीएम योगी आदित्यनाथ समेत हजारों लोगों ने योगाभ्यास किया।

कार्यक्रम के दौरान राज्‍यपाल ने कहा कि राजभवन में कई कार्यक्रम होते रहते हैं, लेकिन आज योग कार्यक्रम अदभुत है। उन्‍होंने अपने बारे में बात करते हुए कहा कि मैनें तीन साल पहले जब शपथ ली थी तो केंद्र और राज्‍य सरकार के बीच सेतु का काम करूंगा और उत्‍तर प्रदेश को उत्‍तम प्रदेश बनाने में हर संभव प्रयास करूंगा। रामदेव और मुख्‍यमंत्री का जिक्र करते हुए राज्‍यपाल ने कहा कि आज के इस मंच पर दो-दो महा योगी मौजूद हैं। एक राज योगी और दूसरा योगी राज।

YOGA
योगाभ्यास करते भाजपा के पदाधिकारी। फोटो-आरयू

यह भी पढ़े- मोदी ने शुरु की सस्‍ती उड़ान सेवा, कहा हवाई जहाज में उड़ सके हवाई चप्‍पल वाला

वहीं मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ हम सबको को 21 जून को मिलेगा। आज का कार्यक्रम भी ऐतिहासिक है, पहली बार राजभवन में सभी लोग योग के लिए एक साथ आए हैं। इस दौरान सीएम मीडिया पर भी चुटकी लेने से नहीं चूके। उन्‍होंने कहा कि मीडिया हमको नचाता था आज हमने मीडिया को सुबह-सुबह बुलवा लिया। मीडिया के लोग भी योग करेंगे तो उनका तन भी स्‍वस्‍थ रहेगा और मन भी बढि़या हो जाएगा।

yoga
योगाभ्यास करते उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व डा. दिनेश शर्मा समेत सेना के अफसर व अन्य। फोटो-आरयू

आज के कार्यक्रम का आकर्षण रहे योग गुरू रामदेव ने कहा कि योगी जी एक्‍सपर्ट हैं, उनका शरीर न सिर्फ लचीला है, बल्कि मन भी हठीला है। मुख्‍यमंत्री 18 घंटे प्रदेश के लिए कर्म योग कर रहे हैं। बिना योग अनुशासन के कोई देश प्रदेश आगे नहीं बढ़ सकता।

बाबा ने योगाभ्यास के दौरान कहा कि मोदी जी के आने से लखनऊ का गौरव बढ़ेगा। ये गौरव मोदीजी ने योग को दिया और योगी आदित्य नाथ को शासन देकर आध्यात्म को गौरव दिया। योग का गुणगान करते हुए रामदेव ने कहा कि योग सिखाता है, हम ही मोहम्मद, हम ही गीता। शुद्ध हुआ तो बुद्ध हुआ।

Yoga
योग कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते युवा। फोटो-आरयू

योगाभ्यास में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या व डा. दिनेश शर्मा समेत सेना के अफसर, जज, प्रदेश के तमाम अफसर भाजपा के पदाधिकारी व अन्‍य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में महिलाओं और युवतियों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्‍सा लिया।

यह भी पढ़े- अब हर जिले में गाय और आवारा पशुओं के लिए गौशाला खोलेगी योगी सरकार