सामने आई हनीप्रीत, खोले अपने और राम-रहीम के बीच रिश्‍ते के राज

हनीप्रीत के राज

आरयू वेब टीम। 

दो साध्वियों से रेप करने के मामले में जेल में सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम की कथित बेटी हनीप्रीत उर्फ प्रियंका मीडिया के सामने आई है। सात राज्‍यों की पुलिस को चकमा देने वाली हनीप्रीत ने एक न्‍यूज चैनल में दिए गए अपने इंटरव्‍यू में खुद के साथ ही राम रहीम के बेकसूर होने का दावा किया है।

डेरा प्रमुख की कथित बेटी ने चैनल से कहा कि मेरे और पापा (राम रहीम) के बीच पवित्र रिश्‍ता है। क्‍या कोई बाप अपनी बेटी के सिर पर हाथ नहीं रख सकता, क्‍या कोई बेटी अपने पिता से लाड़ नहीं कर सकती। लोगों ने ऐसा क्‍या देख लिया जो मेरे और पापा के बीच संबंध को लेकर इस तरह के आरोप लगा रहे है।

यह भी पढ़ें- वांटेड हनीप्रीत को हाईकोर्ट का झटका, जमानत याचिका खारिज

हनीप्रीत ने कहा कि कोई बाप और बेटी के बीच ऐसा रिश्ता कहीं हो सकता है। उनके खिलाफ अफवाह उडायी जा रही है। वहीं हनीप्रीत ने लोगों से अपील की कि ऐसी बातों पर विश्‍वास नहीं करें। साथ ही हनीप्रीत बोली कि अब वह पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट का रुख करेंगी और कानूनी सलाह लेंगी।

यह भी पढ़ें- आसाराम, राधे मां, निर्मल समेत 14 बाबा फर्जी घोषित, अखाड़ा परिषद ने जारी की लिस्‍ट

चैनल से हनीप्रीत ने कहा मेरे पापा निर्दोष हैं जिन दो लड़कियों ने आरोप लगाएं वो कभी सामने नहीं आयी। बवाल भड़काने की साजिश रचने के आरोप पर भी हनीप्रीत ने सफाई देते हुए सवाल उठाएं कि एक लड़की इतनी फोर्स के बीच अकेले बिना परमिशन के कैसे जा सकती है। सारे सबूत दुनिया के सामने स्पष्‍ट हैं। ऐसे में मैं दंगे में कैसे शामिल हो सकती हूं। मेरे खिलाफ किसी के पास क्या सबूत है।

यह भी पढ़ें- दिल्‍ली HC  में आज होगी वांटेड हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई, तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी

डेरे प्रमुख पर कई लोगों की हत्या के आरोप पर हनीप्रीत ने कहा कि आप मुझे यह बतायें कि क्या डेरे में नर कंकाल मिले? क्या आरोप लगाने वाली लड़कियां मिलीं? उन हजारों लड़कियों की बात अनसुनी करके सिर्फ एक खत के आधार पर किसी को कैसे गुनहगार ठहराया जा सकता है? मेरे पापा पूरी तरह से बेगुनाह हैं और आने वाले वक्‍त में बेगुनाह साबित होंगे।

यह भी पढ़ें- राम रहीम दोषी करार, समर्थकों ने किया बवाल, 30 की मौत

इसके साथ ही अपने पूर्व पति विश्वास गुप्ता के हनीप्रीत और राम रहीम को लेकर लगाए गए आरोपों से हनीप्रीत ने किनारे करते हुए कहा कि वह इस मुद्दे पर कोई बात नहीं करना चाहती है।

आज कर सकती है सरेंडर

वहीं इंटरव्यू में हनीप्रीत ने सरेंडर करने के संकेत भी दिए है। हालांकि यह नहीं पता चल पाया है कि वह कहां सरेंडर करेंगी। दूसरी ओर हनीप्रीत के संभावित सरेंडर को देखते हुए पंचकूला और गुड़गांव कोर्ट के पास निगरानी बढ़ा दी गई है। पंचकूला के तमाम पुलिस अफसर कोर्ट परिसर पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें- दुष्‍कर्मी राम रहीम को 20 साल की सजा, फैसला सुनते ही रोने लगा गुरमीत