राम रहीम हुआ कोरोना संक्रमित, अस्पताल में मिलने पहुंची हनीप्रीत

राम रहीम
गुरमीत राम रहीम व हनीप्रीत। (फाइल फोटो)

आरयू वेब टीम। रेप और हत्या मामले में हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की सजा काट रहे डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उसे गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

वहीं, राम रहीम की तबीयत की जानकारी मिलने के बाद उसकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत उससे मिलने मेदांता अस्पताल पहुंची। हनीप्रीत सोमवार को हॉस्पिटल पहुंची। बताया जा रहा है कि हनीप्रीत ने राम रहीम के अटेंडेंट के रूप में अपना कार्ड बनवाया है, जिसके जरिए वो रोजाना राम रहीम से मिलने के लिए जा सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, डेरा सच्चा प्रमुख गुरमीत राम रहीम दवाइयां लेने और टेस्ट करवाने में काफी ज्यादा टाल मटोल कर रहा है। बताया जा रहा है कि राम रहीम ने तीन जून को पेट दर्द की शिकायत की थी। जिसके बाद गुरुवार को रोहतक में पीजीआई हॉस्पिटल में मेडिकल चेकअप कराया गया, हालांकि इस दौरान पीजीआई में राम रहीम ने कोरोना टेस्ट कराने से मना कर दिया था।

यह भी पढ़ें- दुष्‍कर्मी राम रहीम को 20 साल की सजा, फैसला सुनते ही रोने लगा गुरमीत

सुनारिया जेल अधीक्षक सुनील सांगवान के मुताबिक, पीजीआई में राम रहीम के सभी मेडिकल चेकअप नहीं हो सके। जिसके बाद जेल अधिकारियों को सुझाव दिया गया कि मेदांता अस्पताल में ये टेस्टिंग कराया जा सकता है। जिसके बाद राम रहीम को यहां लाया गया। जहां पर सीनियर डॉक्टर्स की निगरानी में उसका हेल्थ चेकअप किया गया। इस दौरान डॉक्टरों ने उसकी कोरोना जांच भी की, जिसमें उसे पॉजिटिव पाया गया।

बता दें कि राम रहीम लंबे समय से ब्लड प्रेशर और डायबिटीज से पीड़ित है। ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि हार्ट और पेट की जांच रिपोर्ट आने के बाद उसका इलाज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- राम रहीम का नारा लगाते हुए संसद में चाकू लेकर घुस रहा था युवक, पुलिस ने दबोचा