पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि जारी, मुंबई में पेट्रोल 101 के पार

पेट्रोल-डीजल के दाम
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने जनता की जेबों का बोझ बढ़ा रखा है, ये वृद्धि फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है। आज यानी सात जून को पेट्रोल 28 पैसे प्रति लीटर और डीजल 27 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।

दिल्ली में पेट्रोल 95.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.22 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। बता दें कि एक दिन पहले यानी रविवार (छह जून) को पेट्रोल के रेट 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल के भाव 29 पैसे प्रति लीटर बढ़े थे। दिल्ली के अलावा अन्य शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल आज 101.52 में और डीजल 93.98 रुपये में मिलेगा।

इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 96.71 रुपये और डीजल 90.92 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में भी पेट्रोल 95.28 रुपये और डीजल 89.07 रुपये में मिलेगा।

यह भी पढ़ें- चुनाव बाद बढ़ती जा रहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, लखनऊ-दिल्‍ली में टूटा रिकॉर्ड, भोपाल में पेट्रोल के दाम बढ़कर 100 के पार

गौरतलब है कि बीते मार्च से देश के पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव की हलचल थी। जिसके चलते कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़े थे। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं। इससे पेट्रोल 77 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था।

सरकारी तेल कंपनियों ने 27 फरवरी 2021 को डीजल के दाम में 17 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद दो महीने से भी ज्यादा दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि बीते मार्च-अप्रैल के दौरान डीजल के दाम में ठहर ठहर कर चार दिन 77 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई।

यह भी पढ़ें- चुनाव खत्‍म होते ही जनता पर आई एक और आफत, बढ़ना शुरू हुए पेट्रोल-डीजल के दाम