यूपी सहित कई राज्यों में पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी, जानें नए दाम

पेट्रोल की कीमत

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। सरकारी तेल कंपनियों ने शनिवार को आम जनता को महंगाई का झटका देते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। जिसमें कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें बदली हुई नजर आ रही हैं। आज उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत में 28 पैसे का इजाफा हुआ है और यह 96.63 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, हालांकि डीजल की कीमतों में यहां कोई बदलाव नहीं है।

वहीं हरियाणा में पेट्रोल 35 पैसे महंगा होकर 97.64 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ में पेट्रोल 40 पैसे महंगा हुआ है। बिहार की अगर बात करें तो यहां पेट्रोल के दाम 43 पैसे गिरे हैं और डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं।

इन शहरों में भी नए भाव जारी

लखनऊ में पेट्रोल 96.62 रुपये और डीजल 89.81 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– नोएडा में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर।
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर।
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर।

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर।
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर।
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर।
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर।

यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत यूपी-बिहार में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नई कीमत

बता दें कि आप एसएमएस के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता आरएसपी व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर एसएमएस भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता एचपी प्राइस व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- लखनऊ समेत यूपी-बिहार में बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें नई कीमत