पेपर लीक के बाद अब RO-ARO की परीक्षा भी कैंसिल, योगी सरकार ने आखिरकार मानी अभ्‍यर्थियों की मांग

RO ARO परीक्षा
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। पेपर लीक के आरोपों पर अभ्यर्थियों के भारी विरोध व विपक्षी दलों के लगातार सवाल उठाने के बीच आखिरकार योगी सरकार ने पुलिस कांस्टेबल परीक्षा को निरस्त करने के बाद अब समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा रद्द कर दी है। साथ ही सीएम योगी ने आदेश दिए हैं कि छह महीने में फिर से परीक्षा होगी। साथ ही मामले की एसटीएफ जांच के आदेश देते हुए योगी ने कहा है कि दोषियों को कठोरतम सजा दी जायेगी।

सीएम योगी ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर कहा “उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 11 फरवरी 2024 को आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) परीक्षा, 2023 को निरस्त करने तथा आगामी छह माह में इसे पुनः कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। युवाओं के दोषियों को ऐसी सजा दिलाएंगे, जो नजीर बनेगी।”

यह भी पढ़ें- अमिताभ ठाकुर की मांग, आरओ-एआरओ, सिपाही भर्ती परीक्षा में हो मंत्री की भूमिका की जांच

इसके साथ ही अब इस मामलें की जांच यूपी एसटीएफ को सौंप दी गई है। यूपी एसटीएफ अभी यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा लीक मामलें की भी जांच कर रही है और कई जगह दबिश भी दी है। इस मामलें में अब तक कई लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

इससे पहले योगी सरकार ने यूपी पुलिस की सबसे बड़ी भर्ती यानी कांस्टेबल के 60 हजार से ज्यादा पदों पर हुई लिखित परीक्षा को रद्द कर दिया था। सीएम योगी ने छह महीने में दोबारा परीक्षा करने के निर्देश भी दिए थे।

यह भी पढ़ें- यूपी के जिस कॉलेज से हुआ 12वीं का पेपर लीक, अब बोर्ड ने लिया ये एक्शन