आतिशी-सौरभ भारद्वाज बने केजरीवाल सरकार में मंत्री, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

आरयू वेब टीम। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी दिल्ली सरकार में अब नए मंत्री होंगे। राष्ट्रपति ने मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल की सिफारिश पर दोनों नेताओं को मंत्री के रूप में नियुक्त कर दिया है। इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अलग-अलग अधिसूचना भी जारी कर दी है। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद मनीष सिसोदिया ने डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था, जबकि तिहाड़ जेल में बंद स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी उसी दिन अपना इस्तीफा सौंप दिया था। दोनों मंत्रियों का इस्तीफा सीएम केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया था।

वहीं जेल में बंद मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की जगह अब आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज और आतिशी दिल्ली सरकार में नए मंत्री होंगे। गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में बताया कि राष्ट्रपति, दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर आतिशी को उनके शपथ ग्रहण करने की तारीख से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मंत्री के रूप में नियुक्त करते हैं।

वहीं दूसरी अधिसूचना में कहा गया कि राष्ट्रपति, दिल्ली के मुख्यमंत्री की सलाह पर सौरभ भारद्वाज को उनके शपथ ग्रहण करने की तारीख से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में मंत्री के रूप में नियुक्त करते हैं।

यह भी पढ़ें- सिसोदिया-सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद केजरीवाल ने कैबिनेट के लिए सौरभ भारद्वाज व आतिशी का नाम एलजी को भेजा

बता दें आज ही राष्ट्रपति ने जेल में बंद दिल्ली सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और मंत्री सत्येन्द्र जैन का इस्तीफा स्वीकार किया था। पिछले दिनों दोनों मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद दिल्ली के उपराज्यपाल ने सौरभ भारद्वाज और आतिशी को मंत्री नियुक्त करने की फाइल राष्ट्रपति को भेजी थी, जिसे मंजूरी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें- शराब नीति केस में मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने पांच दिन की CBI रिमांड पर भेजा