मोदी सरकार पर भड़के केजरीवाल ने कहा, सुबह उठकर शुरू कर देते हैं CBI-ED का खेल, लुकआउट नोटिस की कार्रवाई पर भी जताई नाराजगी

मोदी सरकार पर भड़के

आरयू वेब टीम। राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई और लुकआउट नोटिस की कार्रवाई को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। केजरीवाल ने आज कहा कि सुबह उठकर सीबीआइ और ईडी का खेल शुरू कर देते हैं।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोजगारी और महंगाई से लड़ना चाहिए। उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं। रोज सुबह उठकर सीबीआई-ईडी का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक्की करेगा?

यह भी पढ़ें- पूर्व मुख्‍यमंत्री महबूबा मुफ्ती फिर नजरबंद, घर के बाहर खड़ी CRPF की गाड़ी व गेट पर लगाए ताले 
ये क्या नौटंकी है मोदी जी?

वहीं मनीष सिसोदिया ने सीबीआइ के लुकआउट नोटिस को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि आपकी सारी रेड फेल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा-फेरी नहीं मिली, अब आपने लुकआउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है ? आपको मैं मिल नहीं रहा?

यह भी पढ़ें-सिसोदिया के घर CBI रेड पर भड़की AAP ने कहा, हम कट्टर ईमानदार, केजरीवाल को खत्म करना है भाजपा का मकसद

बता दें कि छापेमारी के बाद सीबीआइ ने मनीष सिसोदिया समेत 13 लोगों के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। इन सभी लोगों के विदेश जाने पर पाबंदी है। वहीं इससे पहले बीते शनिवार को सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था, ‘सत्येंद्र जैन पहले से जेल में हैं, मैं भी तीन-चार दिन में गिरफ्तार हो जाऊंगा। शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में काम रोकने की साजिश हो रही है।’

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास समेत सात राज्यों के 21 ठिकानों पर CBI ने मारा छापा