बसपा ने जारी की अंबेडकरनगर, गोरखपुर-बस्ती समेत दस जिलों के 54 उम्मीदवारों की लिस्‍ट

मायावती

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को बहुजन समाज पार्टी ने अंबेडकरनगर-गोरखपुर, बस्ती समेत दस जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। खास बात ये है कि गोरखपुर शहर सीट से भाजपा प्रत्याशी मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ बसपा ने ख्वाजा समसुद्दीन को चुनाव मैदान में उतारा है। बसपा की लिस्ट में 11 ब्राह्मण, सात मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट दिया गया है।

बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवा लाल गौतम की ओर से जारी इस लिस्ट में गोरखपुर देहात से दारा सिंह निषाद को मैदान में उतारा है, जबकि बसपा ने अंबेडकरनगर जिले की सभी पांच सीट पर प्रत्याशियों की अधिकृत सूची जारी कर दी है। इनमें उन्हीं नामों को स्थान मिला है जिनकी घोषणा पूर्व में स्थानीय संगठन द्वारा की जा चुकी है। लिस्‍ट के अनुसार अकबरपुर से चंद्र प्रकाश वर्मा, आलापुर से केसरा देवी, टांडा से शबाना खातून, कटेहरी से प्रतीक पांडेय और जलालपुर से राजेश सिंह को चुनाव लड़ाया जाएगा।

देखें किसे मिला कहां से टिकट-

बसपा की लिस्ट

बसपा की लिस्ट

बसपा की लिस्ट

यह भी पढ़ें- BSP ने जारी की 59 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट, देखें किसे मिला और कमाल समेत किसका कट गया टिकट