देश में कोरोना ने तोड़ा इस साल का रिकॉर्ड, 24 घंटें में सामने आए 26,291 नए संक्रमित,118 की मौत

यूपी में बेकाबू कोरोना
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। देश में फिर से बढ़ते कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोरोना ने इस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में पहली बार रिकॉर्ड 26 हजार से अधिक कोविड के नए मामले दर्ज किए गए। वहीं तीन माह बाद पहली बार सक्रिय मामलों की संख्या दो लाख के पार चली गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 26,291 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,13,85,339 पहुंच गए हैं। वहीं इसी अवधी में जानलेवा संक्रमण से 118 लोगों की जान चली गई है, इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 1,58,725 पहुंच गई है। बता दें कि इससे पहले, कोरोना संक्रमण के 26 हजार से अधिक मामले पिछले साल 19 दिसंबर को दर्ज किए गए थे।

इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 17,455 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,10,07,352 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। रोजाना के आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में बेहद कमी दर्ज की गई है। वहीं पिछले तीन महीने बाद कोरोना के सक्रिय मामले दो लाख के पार पहुंच गए हैं, जबकि इससे पहले सक्रिय मामले दो लाख से नीचे बने हुए थे।

यह भी पढ़ें- देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, 24 घंटों में मिले 25 हजार से अधिक नए संक्रमित, 161 मरीजों नें गंवाई जान

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) ने ट्वीट करके बताया है कि देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22 करोड़ 74 लाख सात हजार 413 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से सात लाख तीन हजार 772 सैंपल कल टेस्ट किए गए।

जबकि महाराष्ट्र, पंजाब के अलावा दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश में भी मामले बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने उन राज्यों से भी एहतियात बरतने को कहा है जहां अभी तक स्थिति नियंत्रण में है। नीति आयोग (स्वास्थ्य) के सदस्य वी.के. पॉल ने पिछले ही हफ्ते कहा था कि महाराष्ट्र की स्थिति चिंताजनक है, क्योंकि वहां कई शहरों में सख्त लॉकडाउन लागू करना पड़ रहा है। उन्होंने अन्य राज्यों को लेकर भी चिंता जताई थी।

यह भी पढ़ें- देश में बढ़ रहा कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए 24,882 मामले, 140 संक्रमितों की मौत