कांग्रेस का योगी सरकार पर हमला, नौकरी मांगने पर बेरोजगारों को मिल रही लाठियां, लादे जा रहे मुकदमें

जहरीली शराब

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़ों को लेकर सोमवार को कांग्रेस ने योगी सरकार पर रोजगार के ट्वीट और आंकड़े प्रस्तुत करने पर आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि योगी सरकार रोजगारपरक नहीं, बल्कि प्रचारजीवी सरकार बनकर रह गई है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बकायदा मुख्यमंत्री के आफीशियल हैंण्डिल से झूठे रोजगार के आंकड़े और रोजगार देने के झूठे दावे को ट्वीट कर प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को सिर्फ भरमाने का कार्य कर रही है।

कांग्रेस अध्‍यक्ष ने योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि प्रदेश में पहली बार बेरोजगारी अपने उफान पर है। नौकरी मांगने पर बेरोजगारों को लाठियां मिल रही हैं और मुकदमें लादे जा रहे हैं। प्रयागराज में रोजगार के लिए आंदोलन कर रहे 103 बेरोजगारों पर मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई तक करने में योगी सरकार नहीं, हिचक रही। योगी सरकार सिर्फ पीआर, ब्रान्डिंग, होर्डिंग और प्रचार की सरकार बनकर रह गई है।

घोटालों की भेंट चढ़ रही भर्तियां

योगी सरकार पर हमला जारी रखते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा ने अपने लोक संकल्प पत्र में पांच साल में 70 लाख रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन मुख्यमंत्री द्वारा अपने कार्यकाल के लगभग चार वर्ष की समाप्ति पर स्वयं की गयी घोषणा में महज चार लाख रोजगार देने का झूठा दावा किया, जो कि उनके वादे का मखौल उड़ाती है। प्रदेश में सरकारी भर्तियों की बदहाली की स्थिति ये है कि तमाम विभागों में पांच लाख पद खाली पड़े हैं, जो भी भर्तियां निकाली जाती हैं वह सभी घोटालों की भेंट चढ़ रही हैं।

एमएसएमई सेक्टर हो गए तबाह

इतना ही नहीं यूपी सहित देश के विभिन्न राज्यों के 75 हजार से ज्यादा एमएसएमई सेक्टर तबाह और बर्बाद हो गये हैं। तमाम सूक्ष्म और लघु उद्योग बंद होने के कगार पर हैं। सरकार उनको प्रत्यक्ष सहायता के माध्यम से उबारने के बजाए उनको कर्ज का लालीपाप दिखा रही है। अब तक 36 लाख से अधिक बेरोजगार नौजवानों ने सरकारी रोजगार पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। प्रदेश में बेरोजगारी दर 16 प्रतिशत से अधिक है जो कि पूरे देश में सबसे अधिक है। यह प्रदेश की बेरोजगारी की भयावहता को दर्शाता है। सरकार अपने अहंकार में इसका हल निकालने के बजाए रोजगार मांगने वाले नौजवानों के प्रति दमनात्मक कार्यवाही कर रही है।

योगी सरकार के झूठे आंकड़ों का पर्दाफाश करेगी कांग्रेस

इस दौरान लल्लू ने कहा कि कांग्रेस बेरोजगारी के मुद्दे पर योगी सरकार को हर कदम पर घेरने का काम करेगी और योगी सरकार के झूठे आंकड़ों का पर्दाफाश करेगी। उन्होने कहा कि कांग्रेस बेरोजगार युवाओं के हितों के लिए संघर्ष करेगी और उनकी आवाज बनेगी।

यह भी पढ़ें- योगी राज के राम राज्य में अपराधी बेखौफ दहशत में जनता: अजय लल्लू