कांग्रेस का योगी सरकार से सवाल, “यूपी बना रेप प्रदेश, कौन से ग्रह पर चल रहा मिशन शक्ति”

जहरीली शराब

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। बच्चियों के साथ रेप व हत्‍या की घटनाएं सामने आने के बाद सोमवार को कांग्रेस ने योगी सरकार द्वारा शुरू किए गए मिशन शक्ति पर सवाल उठाते हुए हमला बोला है। कांग्रेस के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने हाल ही में बच्चियों के साथ घटित घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा है कि उत्‍तर प्रदेश अब “रेप प्रदेश” बन चुका है, योगी सरकार बताए कि उसका मिशन शक्ति किस ग्रह पर चल रहा है।

प्रदेश कांग्रेस ने आज अपने एक बयान में कहा है कि योगी सरकार महिला सुरक्षा, बलात्कार, हत्या, अपराध की रोकथाम में पूरी तरह फेल  साबित हुई है, उसका मिशन महिला शक्ति किस ग्रह पर चल रहा है किसी को पता नही है। आज भदोही में छह वर्षीय मासूम बच्‍ची की गला रेतकर हत्या कर दी गयी।

बच्चियों के साथ हो रही रेप की घटनाओं पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि आम जनता के लिये येागी सरकार पूरी तरह नकारी और उसके मुखिया योगी आदित्यनाथ नाकाम साबित हो चुके है।

अजय कुमार लल्लू ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि बस्ती में दलित बच्ची का अपहरण, बलात्कार के बाद हत्या की घटना दुखद है, उससे अधिक दुख इस बात का है कि बेटी के अपहरण के बाद चार दिन तक परिवारीजन पुलिस थाने के चक्कर लगाते रहे और पुलिस घटना की अनसुनी करती रही जिसके फलस्वरूप अपराधियों ने एक बेटी के साथ दरिंदगी पूर्ण कृत्य कर उसकी हत्‍या कर दी। वहीं गोंडा में छेड़खानी की घिनौनी घटना व पुलिस द्वारा मुकदमा न दर्ज करने से परेशान बेटी ने अपनी जीवनलीला आत्महत्या कर समाप्त कर ली, जबकि शाहजहांपुर में भी मासूम बेटी के साथ बलात्कार हो जाता है योगी जी की पुलिस कुछ नही कर पाती। अपराध का सिलसिला यहीं नही थमा, बल्कि बुलंदशहर में पहले छेड़छाड़ से तंग आकर एक बेटी ने जहर खाकर जान दे दी, जबकि अपराधियों ने बहन से छेड़छाड़ का विरोध करने वाले उसके भाई की घर का दरवाजा खुलवाकर गोली मारकर हत्या कर दी, प्रदेश में चारों तरफ अपराधियों का आतंक है।

यह भी पढ़ें- कानपुर में घर से खेलने निकली बच्‍ची की निर्मम हत्‍या, लाश की हालत देख दहले लोग, नरबलि की आशंका

लल्‍लू ने सवाल उठाते हुए आगे कहा कि यूपी की दुरुस्त कानून-व्यवस्था का ढिंढोरा पीटने वाले सीएम योगी बताएं की यहां बलात्कार फिर क्यों और कैसे हो रहे? जब उनकी नजरों में कानून-व्यवस्था दुरुस्त चाकचैबंद है तो क्या यह घटनाएं किसी अन्य ग्रह पर हो रही है?

कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष ने आज यह भी दावा किया है कि हाल ही में न सिर्फ शाहजहांपुर, गोण्डा और बस्ती से रेप की दिल दहलाने वाली घटनाएं सामने आयी हैं आए दिन प्रदेश के कोने-कोने में रेप की घटनाएं हो रही हैं ऐसा प्रतीत होता है कि यूपी ‘‘रेप प्रदेश’’ बन चुका है। बस्ती, गोण्डा और शाहजहांपुर में मासूमों के साथ दीपावली के पवित्र त्यौहार के दौरान हुई घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली हैं। योगी सरकार के लिए ये घटनाएं शर्मनाक हैं।

महिला सुरक्षा के नाम करोड़ों का विज्ञापन खर्च कर…

मिशन शक्ति पर सवाल उठाते हुए लल्‍लू ने कहा कि महिला सुरक्षा के नाम करोड़ों का विज्ञापन खर्च कर मिशन शक्ति की शुरूआत के साथ बड़े बड़े दावे करने वाली सरकार के राज में बेटियों और महिलाओं पर होने वाले अपराधों में बाढ़ आयी हुई है, प्रदेश सरकार के मंत्री और मुखिया पीड़िता के बजाए आरोपितों के पक्ष में खड़े होकर बयानबाजी कर रहे हैं जिससे रेप के आरोपितों के हौसले बुलंद हैं।

यह भी पढ़ें- ‘मिशन शक्ति’ की शुरूआत कर मुख्‍यमंत्री ने किया एलान, यूपी पुलिस भर्ती में अब 20 प्रतिशत होंगी बेटियां