नीतीश कुमार ने ली 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ, रेणु देवी व तारकिशोर बनें उपमुख्यमंत्री

नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते नीतीश कुमार।

आरयू वेब टीम। बिहार के मुख्‍यमंत्री के रूप में सोमवार को नीतीश कुमार ने सातवीं बार सीएम पद की शपथ ली। राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार के साथ ही राज्यपाल ने तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। इसके अलावा 14 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। बता दें कि बीजेपी कोटे से सात, जेडीयू कोटे से पांच और हम एवं वीआइपी के कोटे से एक-एक मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया है। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।

इसके अलावा जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली है। जेडीयू कोटे से विजेंद्र यादव, विजय चौधरी, मेवालाल चौधरी और शीला मंडल ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। आपको बता दें कि जेडीयू कोटे से पांच नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है। एचएएम कोटे से जीतन राम मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली है।

वहीं वीआइपी कोटे से पार्टी चीफ मुकेश सहनी ने मंत्री पद की शपथ ली। मुकेश सहनी सन ऑफ मल्लाह के रूप में जाने जाते हैं। दूसरी ओर बीजेपी के मंगल पांडे और अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के दो नेताओं ने मैथिली भाषा में मंत्री पद की शपथ ली।

यह भी पढ़ें- चुनावी जनसभा को संबोधित कर बोले नीतीश कुमार, काम देखिये प्रचार के चक्‍कर में नहीं आइएगा

इसके अलावा भाजपा के राम सूरत राय ने भी मंत्री पद की शपथ ले ली है। इस तरह देखें दो बीजेपी के कोटे से कुल सात लोगों ने आज शपथ ली है। बीजेपी के दो नेताओं ने उपमुख्यमंत्री और पांच नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है।

शपथ ग्रहण के ठीक बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को बधाई देने के साथ-साथ बिहार के विकास के लिए केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया। नीतीश कुमार को और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, “बिहार के सीएम के रूप में शपथ लेने पर नीतीश कुमार जी को बधाई। मैं उन सभी को भी बधाई देता हूं जिन्होंने बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। एनडीए परिवार बिहार की प्रगति के लिए मिलकर काम करेगा। मैं बिहार के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन देता हूं।”

यह भी पढ़ें- बिहार के आखिरी चरण की वोटिंग से पहले नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान, कहा ये है मेरा अंतिम चुनाव