नीतीश कुमार के हाथों में फिर JDU की कमान, ललन सिंह ने दिया इस्तीफा, बताई वजह

ललन सिंह का इस्तीफा

आरयू वेब टीम। जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शुक्रवार को ललन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में ललन सिंह ने अपने इस्तीफे की घोषणा की है। नीतीश एक बार फिर से जेडीयू के अध्यक्ष पद की कमान भी संभाल लेंगे।

ये बैठक दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में हुई। बैठक में खुद पार्टी के तमाम पदाधिकारी शामिल हुए हैं। ललन सिंह ने नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव रखा है। अपने विदाई भाषण में ललन सिंह ने कहा कि चुनावी सक्रियता की वजह से मैं इस पद से इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि मैं इस पद के लिए नीतीश कुमार के नाम का प्रस्ताव करता हूं। नीतीश कुमार नए अध्यक्ष होंगे। इस बात की भी पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। जदयू के तमाम पदाधिकारी ने इसका स्वागत किया है।

यह भी पढ़ें- उपेंद्र कुशवाहा का नीतीश कुमार से मोहभंग, JDU से इस्तीफा देकर बनाई नई पार्टी

बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा, “नीतीश कुमार ने अध्यक्ष पद स्वीकार कर लिया। अभी राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी उसमें अगर प्रस्ताव अनुमोदित हो जाता है तो स्वाभाविक रूप से वे राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे। ललन सिंह ने खुद कहा कि उन्होंने पहले भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही पद स्वीकार किया था अब उन्हें चुनाव लड़ने के लिए लगातार बाहर रहना होगा इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया वे पद स्वीकार करें।”

यह भी पढ़ें- इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद लग रही अटकलों पर सीएम नीतीश ने लगाया ब्रेक, “मैं किसी से नाराज नहीं”