बिहार में बड़ा हादसा, पानी से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े बच्चों पर गिरी बिजली, सात मासूमों समेत आठ की मौत, नौ झुलसे

नवादा
(प्रतीकात्मक फोटो।)

आरयू वेब टीम। बिहार के नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के धानपुर गांव में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से सात बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ बच्चे बुरी तरह से झुलस गए है। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चे पानी से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े थे। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मासूम चपेट में आ गये। हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया है। वहीं मुख्यमंत्री ने हादसे में मृतकों के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, जिले के काशीचक थाने के धानपुर गांव में सात बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गयी है। मरने वालों में एक युवक रमेश मांझी शामिल है। बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर काशीचक के धानपुर गांव के दलित टोले के सभी बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान बुंदाबांदी शुरू हो गयी।

यह भी पढ़ें- सीतापुर समेंत कई जिलों में आंधी-तूफान की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट  

पानी से बचने के लिए सभी बच्चे एक पीपल पेड़ के पास आकर खड़े हो गये। इसी दौरान तेज गति से गिरी बिजली ने बच्‍चों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें सात बच्चों की मौत हो गयी। मरने वालों में एक 26 साल का रमेश मांझी भी शामिल है। वहीं हादसे में नौ बच्‍चे बुरी तरह झुलस गए है। जिन्‍हें इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया है। गंभीर रूप से एक जख्मी को सदर अस्पताल भेजा गया है।

हादसे की सूचना पाकर नवादा सदर एसडीओ अनु कुमार सहित कई बड़े अधिकारी पीएचसी पहुंच कर घायलों के इलाज का जायजा लिया है, हालांकि, इलाज को लेकर अस्पताल में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।

सीएम नीतीश ने जताया शोक, मुआवजे का किया एलान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र में हादसे में आठ बच्चों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि वे इस घटना से मर्माहत हैं। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने तत्काल मृतकों के आश्रितों को आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायल हुए बच्चों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की भी ईश्वर से कामना की है।

यह भी पढ़ें- बिहार में 126 मासूमों की मौत व विपक्ष के हमले के बाद CM नीतीश कुमार ने किया अस्‍पताल का दौरा, जनता ने की नारेबाजी