सीतापुर समेंत कई जिलों में आंधी-तूफान की आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट  

आंधी-बारिश का अलर्ट
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। मौसम विभाग ने आज अगले तीन घंटों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आंधी-तूफान और बारिश की आशंका जताई है। इसमें हरदोई, सीतापुर, फरुखाबाद आदि जिले शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ, इन दिनों उत्तर भारत सख्‍त गर्मी से जूझ रहा है। पश्चिम राजस्थान में गर्मी की वजह से रेड अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग ने यह अलर्ट मौसम के तेवर को देखते हुए जारी किया है। वहीं उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई इलाकों में सोमवार को आंधी-तूफान ने तबाही मचायी है। इन तीनों राज्यों में आंधी-तूफान की चपेट में आकर 39 लोगों के मरने की खबर है।

यह भी पढ़ें- तूफान पीड़ितों से कासगंज मिलने पहुंचे योगी की सुरक्षा में चूक से पड़ी खतरे में जान

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सोमवार को आए तूफान की वजह से उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों आंधी व बिजली की चपेट में आकर नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। सूचना विभाग के प्रधान सचिव अवनीश अवस्थी ने बताया कि उन्नाव जिले में को बिजली गिरने से पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार अन्य घायल हो गए। वहीं कानपुर और रायबरेली से दो- दो लोगों के मारे जाने की सूचना है।

यह भी पढ़ें- तूफान पीड़ितों का हाल जानने योगी पहुंचे अस्‍पताल, डॉक्‍टरों को लगाई फटकार

मीडिया से बात करते हुए अवनीश अवस्थी ने बताया कि संबंधित जिलाधिकारियों को राहत कार्य करने तथा 24 घंटे के भीतर राहत मुहैया कराने को निर्देश दिया गया है। बता दें कि कल आए आंधी-तूफान से बिहार के गया, कटिहार और औरंगाबाद में सबसे ज्यादा तबाही हुई है, जबकि झारखंड की राजधानी रांची और इससे सटे जिलों में तूफान ने तबाही मचायी।

यह भी पढ़ें- योगी का जिलाधिकारियों को निर्देश, आंधी-तूफान प्रभावित क्षेत्रों में युद्धस्‍तर पर करें राहत कार्य