499 अंकों के साथ शामली, नंदिनी, प्रखर, रिमझिम बनें CBSE 10वीं के टॉपर, देंखें रिजल्‍ट

CBSE 10वीं के टॉपर
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। 

परीक्षा के बाद रिजल्‍ट का बेसब्री से आस लगाए छात्रों का इंतजार आज दोपहर खत्‍म हो गया है। केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आज सीबीएसई बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है।

10वीं में गुरुग्राम के प्रखर मित्तल, बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, शामली की नंदिनी गर्ग और कोचिन की श्रीलक्ष्मी परीक्षा में 500 अंक में 499 अंक प्राप्त कर टॉपर बनें हैं। परीक्षार्थी सीबीएसई की आफिसियल साइट cbse.nic.in या फिर cbseresults.nic.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें- CBSE के 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित, UP की मेघना ने किया टॉप, यहां देखें रिजल्‍ट

पहले सूचना थी कि रिजल्‍ट शाम चार बजे जारी किया जाएगा। बोर्ड की पीआरओ रमा शर्मा ने बताया था कि रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इस बार रिजल्ट चेक करना पहले से और आसान होगा। इसके लिए दो नये ऑप्शन दिए गये हैं, जो गूगल सर्च पेज और माइक्रोसॉफ्ट एसएमएस ऑर्गनाइजर हैं, हालांकि गूगल पर रिजल्ट कम समय के लिए ही देखा जा सकेगा।

मानव संसाधन मंत्री ने दी छात्रों को बधाई

मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने सफल छात्रों को बधाई दी है और कहा है कि यह परीक्षा पूरे दस साल बाद आयोजित की गयी है, जिससे छात्रों को 12वीं की परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी, जिन्हें कंपार्टमेंट मिला है, उनसे उम्मीद है कि वे आगे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

देखें टॉपरों की लिस्‍ट-

CBSE 10वीं के टॉपर

यह भी पढ़ें- मेधावियों को सम्‍मानित कर बोले योगी, तनाव में रहकर नहीं पाया जा सकता लक्ष्य

बता दें कि 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन पांच मार्च से 13 अप्रैल तक किया गया था। इसमें देश भर से करीब 16 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सीबीएसई के अनुसार, परीक्षा में 16,38,428 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। वहीं पिछले वर्ष की अपेक्षा इस साल 10वीं बोर्ड देने वाले विद्यार्थियों की संख्या कम थी। जबकि 12वीं में पिछले साल की अपेक्षा विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा थी।

यह भी पढ़ें- UP बोर्ड रिजल्‍ट 2018: डिप्‍टी CM  ने परीक्षार्थियों को दी शुभकामनाएं, कहा हमने पूरा किया वादा

इस साल परीक्षाएं विवादों में घिरी रहीं और कई स्थानों पर प्रश्‍नपत्र लीक होने की खबरें आयी थीं। हालांकि मानव संसाधन मंत्रालय ने छात्रों के हितों को देखते हुए पुनर्परीक्षा नहीं कराने का फैसला किया था।

यह भी पढ़ें- CBSE पेपर लीक मामले में दो टीचरों समेत तीन गिरफ्तार, जानें कैसे लीक हुआ था पेपर