CBSE के 12वीं के रिजल्‍ट घोषित, करीब 89 प्रतिशत स्‍टूडेंटस हुए पास, यहां देखें परिणाम

सीबीएसई रिजल्ट
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस साल सीबीएसइ के 12वीं कक्षा का रिजल्ट 88.78 फीसदी रहा है, जो कि पिछले साल के मुकाबले बेहतर है। इस दौरान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बारहवीं कक्षा में सफल हुए विद्यार्थिों को शुभकामनाएं दी हैं।

सीबीएसई 12वीं में इस वर्ष 88.78 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जबकि पिछले वर्ष 83.40 फीसदी पास हुए थे। यानी इस बार रिजल्ट 5.38 प्रतिशत बेहतर रहा है।  कुल रिजस्टर्ड 1203595 छात्रों में से 1192961 ने परीक्षा दी थी। इनमें से 1059080 पास हुए हैं। सीबीएसई 12वीं में इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है। लड़कियों का पास फीसदी लड़कों से 5.96 फीसदी ज्यादा है।

स्टूडेंट्स सीबीएसइ की वेबसाइटhttp://www.cbse.nic.in के साथ आइवीआर टेलीफोन नंबर और मोबाइल ऐप पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं। सीबीएसइ नेशनल इंफ्रोमेटिक्स सेंटर (एनआइसी), डिपार्टमेंट ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी, कम्यूनिकेशन एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी भारत सरकार की टेक्निकल सपोर्ट के जरिए रिजल्ट दिखाता है। स्टूडेंट्स http://www.cbse.nic.in,  http://www.results.nic.in और http://www.cbseresults.nic.in पर नतीजे चेक कर सकेंगे। इसके अलावा स्कूलों को उनके स्टूडेंट्स के रजिस्टर्ड किए हुए ईमेल आइडी पर भी नतीजे भेजे जाएंगे।

यह भी पढ़ें- CBSE की 10वीं की परीक्षाएं रद्द, 12वीं के छात्रों को मिलेगा ये विकल्प

त्रिवेंद्रम का पास सबसे ज्यादा 97.67 फीसदी रहा है। इसके बाद बेंगलुरू 97.05 पास फीसदी और इसके बाद चेन्नई का 96.17 पास फीसदी रहा है। पटना जोन में 74.56 फीसदी रिजल्ट रहा है।

सीबीएसइ नतीजे आइवीआर यानी इंटरेक्टिव वाइज रिस्पॉन्स सिस्टम के जरिए भी उपलब्ध कराएगा। एनआईसी टेलीफोन नबंर रिजल्ट के दिन उपलब्ध कराता है, जिससे स्टूडेंट्स नतीजे चेक कर सकते हैं। पिछले साल की बात करें तो लोकल सब्सक्राइबर दिल्ली के लिए अलग नंबर उपलब्ध कराया था। वहीं देशभर के सब्सक्राइबर के लिए अलग नंबर उपलब्ध कराया था।

यह भी पढ़ें- CBSE ने जारी किया 12वीं का रिजल्‍ट, 499 अंकों के साथ हंसिका और करिश्‍मा ने किया टॉप, यहां देखें परिणाम

इसके अलावा इस साल सीबीएसइ 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे स्टूडेंट्स को उनके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भी भेजेगा। इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट  एसएमएस ऑर्गनाइजर ऐप डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के बाद उन्हें रजिस्टर करना होगा। जिसके बाद एसएमएस से उन्हें अपना स्कोर मिल जाएगा। ये फीचर पूरी तरह से ऑफलाइन है। इसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं।