CBSE 10वीं की परीक्षा में बेटियों ने मारी बाजी, कुल 91.46 प्रतिशत छात्र हुए पास

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू वेब टीम। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं वे परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद छात्र सीबीएसई की वेबसाइट http://www.cbse.nic.in/  पर या फिर रिजल्ट के लिए सीबीएसई की एक और वेबसाइट http://cbseresults.nic.in/ पर विजिट करके अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट जारी करने की घोषणा की मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की है।

कुल 91.46% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। पिछले वर्ष के 91.10% की तुलना में 0.36% प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस साल लड़कियों ने 93.31 के पास प्रतिशत के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.14% है। सीबीएसई 10 वीं की परीक्षा में कुल 2.23% छात्रों या 41,804 छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

यह भी पढ़ें- CBSE के 12वीं के रिजल्‍ट घोषित, करीब 89 प्रतिशत स्‍टूडेंटस हुए पास, यहां देखें परिणाम

इस बार 10वीं की परीक्षा में कुल 91.46 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं इस बार कुल 18,85,885 छात्र रजिस्टर हुए थे। इनमें से 18,73,015 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 17,13,121 छात्र पास हुए। वहीं जोन के हिसाब से त्रिवेंद्रम पहले, चेन्नई दूसरे और बेंगलुरु तीसरे नंबर पर है जबकि दिल्ली का स्थान 14 और 15 नंबर पर है। इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।

वहीं बोर्ड इस बार मार्कशीट में ‘फेल के स्थान पर ‘आवश्यक पुनरावृत्ति’ शब्द का इस्तेमाल कर रहा है, जबकि सीबीएसई ने कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष 12वीं और 10वीं दोनों कक्षाओं के टॉपरों का ऐलान नहीं किया।

रिजल्‍ट जानने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

  1. सबसे पहले आपको http://cbseresults.nic.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद अपना रोल नंबर डालना होगा।
  3. स्कूल नंबर डालना होगा।
  4. स्कूल नंबर के बाद आपको अपना सेंटर नंबर डालना होगा।
  5. इसके बाद एडमिट कार्ड नंबर डालें।
  6. इतना भरने के बाद आपको एक कैप्चा के बॉक्स को भरना होगा जो वहीं पर दिया गया होगा।
  7. अंत में आपको सब्मिट पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर होगा।