CBSE पेपर लीकः 12वीं अर्थशास्त्र के पेपर की तारीख का ऐलान, जुलाई में हो सकती है 10वीं की परीक्षा

Cbse exam date

आरयू वेब टीम। 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के पेपक लीक हो जाने के बाद जहां आज छात्रों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी दिल्‍ली में सीबीएसई कार्यालय के बाहर समेत अन्‍य जगाहों पर जारी रही। वहीं सीबीएसई ने 12वीं कक्षा के अर्थशास्त्र विषय की दोबारा परीक्षा कराने का ऐलान कर दिया है।

यह भी पढ़ें- राहुल का तंज, आधार, चुनाव, CBSE पेपर, हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है

ये परीक्षा 25 अप्रैल को करायी जाएगी। जबकि 10वीं कक्षा के गणित विषय की परीक्षा जुलाई में करायी जा सकती है। शिक्षा सचिव अनिल स्वरूप ने साथ ही बताया कि प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि 10 वीं के गणित का पर्चा लीक दिल्ली और हरियाणा तक सीमित था।

यह भी पढ़ें- CBSE पेपर लीक: दोबारा परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन, जावड़ेकर ने कहा मै भी नहीं सो सका

उन्होंने कहा कि भारत से बाहर कोई पर्चा लीक नहीं हुआ, इसलिए देश के बाहर दोबारा परीक्षाएं नहीं करायी जाएंगी। भारत से बाहर सीबीएसई परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए प्रश्‍न पत्र अलग होते हैं। बताते चलें कि सीबीएसई पहले ही कथित पर्चा लीक के बाद दोनों परीक्षाएं दोबारा कराने की घोषणा कर चुकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव समेत दूसरे नेताओं ने दोबारा परीक्षा कराए जाने पर सवाल उठाएं हैं।