आरयू वेब टीम।
हाल ही में डेटा, आधार, एसएससी के बाद अब सीबीएसई पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। राहुल ने सोशल मीडिया के जरिए चुटीले अंदाज में हाल ही में लीक हुए मामले का जिक्र करते हुए कहा कि हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है। वहीं उन्होंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख चुनाव आयोग से पहले भाजपा आइटी सेल के हेड के ट्विट करने पर भी सवाल खड़ा कर कहा कि कि इलेक्शन डेट लीक।
यह भी पढ़ें- चुनाव आयोग से पहले BJP IT सेल के हेड ने बतायी कर्नाटक के मतदान की तारीख, उठें सवाल
गुरुवार को राहुल गांधी ने ट्विट करते हुए पूछा कि कितने लीक?
डेटा लीक! आधार लीक! एसएससी एग्जाम लीक! इलेक्शन डेट लीक लीक! सीबीएसई पेपर्स लीक!
हर चीज में लीक है, चौकीदार वीक है। इसके साथ ही उन्होंने अंत में हैश टैग के साथ लिखा कि बस एक और साल।
यह भी पढ़ें- SSC पेपर लीक मामले को लेकर छात्रों ने लखनऊ में किया प्रदर्शन
बताते चलें कि बुधवार को सीबीएसई बोर्ड की 10वीं का गणित और 12वीं का इकॉनोमिक्स का पेपर लीक होने का मामला सामने आया था। इसके बाद सीबीएसई ने इन दो परीक्षाओं को दोबारा करवाने की बात कही है। साथ ही, बोर्ड ने कहा कि जल्द ही बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया जाएगा।
कितने लीक?
डेटा लीक !
आधार लीक !
SSC Exam लीक !
Election Date लीक !
CBSE पेपर्स लीक !हर चीज में लीक है
चौकीदार वीक है#BasEkAurSaal— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 29, 2018
यह भी पढ़ें- CBSE पेपर लीक: दोबारा परीक्षा के विरोध में प्रदर्शन, जावड़ेकर ने कहा मै भी नहीं सो सका