आरयू वेब टीम।
कर्नाटका में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले ही विवाद शुरू हो गया है। दरअसल चुनाव आयोग के कर्नाटक चुनाव की तारीख का ऐलान करने से पहले ही भाजपा के आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने तारीख का ऐलान कर दिया।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल ने कहा धृतराष्ट्र बना चुनाव आयोग, दुर्योधन को लाना चाहता है सत्ता में
अमित मालवीय ने आज सुबह ही ट्वीट करते हुए लिखा कि, कर्नाटक में 12 मई को मतदान होंगे। जबकि चुनाव आयोग उस समय प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी घोषणा करने जा रहा था। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
यह भी पढ़ें कर्नाटक विधानसभा चुनाव: 12 मई को होगा मतदान 15 को आएंगे नतीजे
वहीं चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता में इस दौरान इसको लेकर काफी हंगामा भी हुआ। चुनाव आयोग से पहले ही किसी राजनीतिक दल से जुड़ें व्यक्ति के जानकारी देने पर मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत अधिकारियों से पूछा ये क्या हो रहा है, लेकिन कोई जवाब नहीं दे सका। वहीं उन्होंने इस मामले की जांच कराने की बात कही है।
यह भी पढ़ें- अखिलेश ने चुनाव आयोग से पूछा EVM कोई ठीक कर सकता है तो खराब भी सकता है
अमित मालवीय ने ये ट्विट सुबह 11 बजकर आठ मिनट पर किया गया था। ट्विट के जरिए बतायी गयी मतदान की डेट 12 मई सही साबित हुई, वहीं मतगणना की तारीख 18 मई बतायी गयी थी। हालांकि चुनाव आयोग ने मतगणना की तारीख को खारिज करते हुए 15 मई बताया। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू हो गया है।