अखिलेश ने चुनाव आयोग से पूछा EVM कोई ठीक कर सकता है तो खराब भी सकता है

EVM
बैठक को संबोधित करते अखिलेश यादव, साथ में जया बच्चन, डिम्पल यादव व नरेश उत्तम।

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने आज एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से पूछा कि जब कोई ईवीएम ठीक कर सकता है तो वह उसे बिगाड़ भी सकता है। पूर्व मुख्‍यमंत्री यहीं नहीं रूके उन्‍होंने भी दावा किया कि विधानसभ्‍ा चुनाव  में सपा को वोट ज्यादा मिला, फिर भी हम चुनाव हार गए।

यह भी पढ़े- अखिलेश ने योगी सरकार पर किया पलटवार, कहा नकली देशभक्‍त कर रहे समझाने की कोशिश

अखिलेश यादव सपा के प्रदेश कार्यालय पर आयोजित महिला सभा की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्‍होंने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने सभी किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था, लेकिन अब कर्ज माफी में तमाम शर्तें लगा दी है। उन्‍होंने भाजपा पर सांप्रादायिकता का आरोप लगाते हुए कहा कि योगी सरकार में जो सामाजिक गंदगी फैल रही हैं, उसे मौका मिलने पर जनता ही वोट के माध्यम से साफ करेगी।

यह भी पढ़े- अब अखिलेश ने कहा झूठ के खिलाफ होगा गठबंधन, सपा का सदस्‍यता अभियान भी शुरू

महिलाओं की तारीफ करते हुए उन्‍होंने कहा कि बिना आधी आबादी के विकास के प्रदेश में खुशहाली नहीं आ सकती। सदस्‍यता अभियान की बात करते हुए अखिलेश ने अपनी पार्टी के लोगों से कहा कि अभियान में उन महिलाओं को भी जोड़ा जाए जिन्हें समाजवादी पेंशन का लाभ मिलता था। अगर गरीब महिलाओं के पास सदस्‍यता शुल्‍क देना का पैसा नहीं है तो सपा के लोग अपनी जेब से उनका शुल्‍क अदा करेंगे।

यह भी पढ़े- सपा सरकार के कामों को योगी सरकार बता रही अपना: अखिलेश

कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्‍या में लोगों ने सपा की सदस्‍यता ग्रहण की। बैठक में लोकसभा सदस्‍य डिम्‍पल यादव, राज्‍य सभा सदस्‍य जया बच्‍चन पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल समेत पार्टी के अन्‍य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।