#CAAProtest: अखिलेश का मुख्‍यमंत्री को जवाब, पुलिस की गोली से ही मरे लोग, सपा सरकार बनने पर अफसरों व इसके जिम्‍मेदारों पर होगी कार्रवाई

अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में गयी लोगों की जान के मामले में राजनीत तेज होती नजर आ रही है। बुधवार को जहां मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जहां दावा किया कि किसी की जान पुलिस की गोली से नहीं गयी। वहीं अगले दिन गुरुवार को यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश ने सीएम योगी को जवाब देते हुए दावा किया है कि जितना भी लोगों की जान गयी है, सब पुलिस की ही गोली से गयी है।

इतना ही नहीं आज सपा मुख्‍यालय पर अपने कार्यकर्ताओं व सपा नेताओं को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने ये भी दावा किया आने वाले समय में यूपी में सपा की सरकार बनने पर इसके लोगों की जान जाने के लिए दोषी अफसरों के साथ ही इसके लिए जिम्‍मेदार अन्‍य लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

लोकतंत्र में धमकी-अहंकार के लिए स्थान नहीं

अखिलेश ने सीएम योगी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि ‘जो सड़क पर आया था मरने के लिए आया था‘ मुख्यमंत्री का यह कथन पद की गरिमा के प्रतिकूल निम्न स्तरीय है। योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि भाजपा राज में नागरिकों के अधिकारों को कुचला जा रहा। लोकतंत्र में असहमति का अधिकार है, लेकिन भाजपा नागरिकों के अधिकारों को कुचलना अपनी बहादुरी मानती है। लोकतंत्र में धमकी और अहंकार के लिए कोई स्थान नहीं हो सकता है।

कोई रूपरेखा नहीं सामने आई

साथ ही अखिलेश ने आज ये भी कहा कि वन ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था का दावा किया गया, मगर कैसे हासिल किया जाएगा इसकी कोई रूपरेखा नहीं सामने आई है। इसी तरह किसानों की आय 2022 तक दुगनी कैसे होगी? किसानों को फसलों की डेढ़ गुना उत्पादन लागत कैसे मिलेगी?

सीएम योगी का बयान पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें- CM योगी का दावा, CAA प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा में पुलिस की गोली से नहीं मरा कोई, विपक्ष पर भी बोला हमला

कानून-व्‍यवस्‍था के मुद्दे पर योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार के कारण अराजकता व्याप्त है। प्रदेश की बड़ी आबादी दहशत में है। दबंगों ने गरीबो का जीना दुश्‍वार कर रखा है। उन्होंने कहा भाजपा के अहंकार से ऊबी जनता का भरोसा सपा और उसकी सरकार के समय हुए तमाम विकासकार्यों पर है। साल 2022 के विधानसभा चुनावों में सपा के 351 विधायकों के साथ यूपी में सरकार बनाएगी।

कार्यक्रम में अभी से लग जाना

वहीं अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए अखिलेश ने कहा समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए हम सबकी एकजुटता एवं निष्ठा आवश्यक है। जनता का भरोसा कायम रखना है। हमें सघन जनसंपर्क और सौहार्दपूर्ण व्यवहार के साथ गांव-गांव घर-घर समाजवादी पार्टी की नीतियों, कार्यक्रम और समाजवादी सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने के कार्यक्रम में अभी से लग जाना है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में CAA के खिलाफ प्रदर्शन, बवाल, फायरिंग में युवक की मौत, फूंकीं गई पुलिस चौकी व दर्जनों वाहन, तोड़फोड़, पथराव, लाठीचार्ज