संभल समेत छह लोकसभा सीटों पर सपा ने घोषित किए उम्मीदवार, एक प्रत्‍या‍शी का कटा टिकट

सपा के उम्‍मीदवार

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी ने छह और लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। संभल से जियाउर्रहमान बर्क, बागपत से मनोज चौधरी, गौतम बुद्ध नगर से राहुल अवाना, पीलीभीत से भगवत सरन गंगवार, घोसी से राजीव राय और मिर्जापुर से राजेंद्र एस. बिंद को टिकट दिया।

जियाउर्रहमान बर्क कुंदरकी सीट से विधायक हैं। वो सपा के दिवंगत सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के पोते हैं। इस लिस्ट में गौर करने वाली ये है कि पार्टी ने अपना गौतमबुद्ध नगर सीट पर अपना कैंडिडेट बदल दिया है। पहले डॉक्टर महेंद्र नागर को उम्मीदवार बनाया गया था था अब राहुल अवाना को टिकट दिया गया है।

इससे पहले समाजवादी पार्टी ने कहा कि इंडिया गठबंधन यूपी की सभी 80 सीटों पर देश की चार सौ सीटों पर भाजपा को हराएगा। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा, “अखिलेश यादव ने कहा है कि संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण बचाने की निर्णायक लड़ाई उत्तर प्रदेश में हो रही है। इंडिया गठबंधन बीजेपी को उत्तर प्रदेश की सभी अस्सी और पूरे देश में चार सौ सीटों पर हराएगा। भाजपा ने दस वर्षों की सरकार में सभी वर्गों को धोखा दिया है।”

यह भी पढ़ें- अखिलेश ने कहा, लोकसभा चुनाव में महंगाई-बेरोजगारी व भाजपा सरकार के अत्याचार के खिलाफ वोट करेगी जनता

समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में बुधवार को मीडिया को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने नौजवानों को नौकरी नहीं दी। नौजवानों से झूठे वादे करती रही। भाजपा प्रतियोगी छात्रों को नौकरी नहीं देना चाहती है। जानबूझकर पेपर लीक कराती है। उत्तर प्रदेश में हर परीक्षा का पेपर लीक हो जाता है। प्रतियोगी परीक्षाओं में भारी धांधली हुई। परिवार की गाढ़ी कमाई लगाकर दिन रात मेहनत करने वाले छात्रों के जीवन के साथ बीजेपी ने खिलवाड़ किया।

यह भी पढ़ें- नगीना समेत सपा ने जारी की सात लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट, भदोही सीट TMC को देने का ऐलान