अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना, आंकड़ें बताते हैं उत्‍तर प्रदेश में सबसे ज्‍यादा असुरक्षित महिलाएं

अखिलेश यादव

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। यूपी की कानून-व्‍यवस्‍था को लेकर मंगलवार को पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में महिलाएं सबसे ज्‍यादा असुरक्षित हैं, यह बात एनसीआरबी का आंकड़ा आने के बाद भी साफ हो गया है।

आज सपा के प्रदेश मुख्‍यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए अखिललेश ने कहा कि भाजपा लगातार इस बात का प्रचार कर रही कि विकसित भारत बनेगा, क्या विकसित भारत किसानों के बिना आय बढ़े हो जाएगा? देश की अर्थव्यवस्था तभी बेहतर होगी जब किसान और गरीब खुशहाल होगा।

एक लाख किसानों ने की आत्महत्या

अखिलेश ने मोदी सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब से भाजपा की सरकार दिल्ली में आई है एक लाख किसानों ने आत्महत्या की। वहीं आंकड़ों में उत्तर प्रदेश कस्टोडियल डेथ में सबसे आगे बढ़ता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें- भरोसे पर सवाल उठाने से नाराज मायावती का अखिलेश को जवाब, अपने गिरेबान में भी झांककर देखें, भाजपा को बढ़ाने में कितने दागदार

साथ ही सपा सुप्रीमो ने आज यह भी दावा किया कि भाजपा सरकार में जो भी नौकरी मिल रही वह अपमान से भरी नौकरी है। जब भी समाजवादियों को मौका मिलेगा देश, प्रदेश के नौजवानों को सम्मान का रोजगार दिया जाएगा।

हत्या के सदमे में आत्महत्या भी हत्या ही

कानून-व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाते हुए आज पूर्व सीएम ने कहा कि किसी की हत्या और उसके सदमे में किसी की आत्महत्या दोनों ही दरअसल हत्या ही हैं। इसी तरह छिबरामऊ में सर्राफा व्यापारी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि इस सदमे में व्‍यापारी की मंगेतर ने फांसी लगाकर जान दे दी है। अखिलेश ने अफसोस जताते हुए आगे कहा कि ये बहुत दुखद ख़बर है। कनून-व्यवस्था के मामले में उत्‍तर प्रदेश को एक गहरे शून्य में धकेलकर भाजपा सरकार ने शासन करने का नैतिक अधिकार खो दिया है।