यूपी में INDIA मजबूत, अखिलेश ने कहा, 11 सीटों से हो रही कांग्रेस के साथ गठबंधन की शुरुआत

अखिलेश यादव
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों में जुटे इंडिया गठबंधन के लिए यूपी से अच्छी खबर आई है। दरअसल, यूपी में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के साथ में मिलकर लड़ने की बात लगभग पक्की हो गई है। अखिलेश यादव की सपा और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गई है। अखिलेश यादव ने आज कहा है कि समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को 11 सीटें दे दी हैं। यूपी में सपा और कांग्रेस साथ में मिलकर लड़ेंगे और 2024 के आम चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर देंगे

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करके बताया, ‘कांग्रेस के साथ 11 मजबूत सीटों से हमारे सौहार्दपूर्ण गठबंधन की अच्छी शुरुआत हो रही है। ये सिलसिला जीत के समीकरण के साथ और भी आगे बढ़ेगा। ‘इंडिया’ की टीम और ‘पीडीए’ की रणनीति इतिहास बदल देगी।’

इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अजय राय ने अखिलेश यादव की ओर से किए गए ऐलान पर कहा, ‘अखिलेश यादव जी का ये जो ट्वीट आया है इस पर मुकुल वासन‍िक जी के नेतृत्‍व में बनी कमेटी निर्णय ले रही है। बहुत ही सकारात्‍मक और बहुत ही अच्‍छे वातावरण में बातचीत चल रही और इसका परिणाम बहुत ही जल्‍द मजबूत आने वाला है।’

यह भी पढ़ें- इंडिया गठबंधन को झटका, ममता ने किया अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान

गौरतलब है कि पहले सपा और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर तनातनी देखने को मिल रही थी, लेकिन कई दौर की बैठकों के बाद कांग्रेस और सपा के बीच सीट शेयरिंग को लेकर बात बन गई। पहले खबरें आई थीं कि कांग्रेस बड़ी संख्या में सपा से सीटें मांग रही थी, लेकिन अखिलेश इसके लिए राजी नहीं थे। कांग्रेस के परदे के पीछे से मायावती के संपर्क में होने की बात भी अखिलेश को अखरी थी, लेकिन आखिरकार अब सपा-कांग्रेस में सीट शेयरिंग लगभग तय हो गई है और मायावती अलग लड़ेंगी।

यह भी पढ़ें- लखनऊ लोकसभा सीट से सपा ने रविदास मेहरोत्रा को बनाया प्रत्याशी