लखनऊ लोकसभा सीट से सपा ने रविदास मेहरोत्रा को बनाया प्रत्याशी

रविदास मेहरोत्रा

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने लखनऊ लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है। सपा ने विधायक रविदास मेहरोत्रा पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है। सपा कार्यालय में आयोजित हुई लखनऊ के पदाधिकारियों के साथ बैठक में ये फैसला हुआ। इससे पहले काफी समय से रविदास मेहरोत्रा को उम्‍मीदवार बनाने की अटकलें भी लग रहीं थीं।

आज सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बैठक में लखनऊ के लोकप्रिय नेता रविदास मल्होत्रा के नाम का प्रस्ताव दिया था। जिस पर सभी ने सहमति जताई है। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने रविदास मेहरोत्रा के नाम का ऐलान करते हुए जीत का भरोसा जताया है। मौजूदा समय में मध्य विधानसभा से रविदास मल्होत्रा सपा विधायक है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा अध्‍यक्षों के साथ बैठक कर बोले अखिलेश, BJP सरकार व प्रशासन ने मिलकर वोटर लिस्‍ट से काटा सपा समर्थकों का नाम

राजनीतिक सफर की बात करें तो सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा छात्रसंघ से निकलकर राजनीति में आए। रविदास पहली बार 1989 में विधायक चुने गए थे। साल 2012 विधानसभा चुनाव में सपा नेता रविदास मेहरोत्रा ने लखनऊ मध्य सीट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया गया था। हालांकि 2017 में रविदास मेहरोत्रा को करीबी मुकाबले में जीत नहीं मिली थी, लेकिन 2022 विधानसभा चुनाव में उन्होंने फिर लखनऊ मध्य की सीट पर समाजवादी पार्टी का झंडा फहरा दिया था।

यह भी पढ़ें- बोले अखिलेश, पूरी जिम्‍मेदारी से सपा INDIA गठबंधन के साथ, लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने की दिशा में पार्टी कर रही काम