सपा ने घोषित किया घोसी उपचुनाव के प्रत्याशी का नाम

सुधाकर सिंह
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले दारा सिंह चौहान के सपा से इस्तीफा देने के बाद से खाली हुई घोसी सीट पर उपचुनाव की घोषणा पहले ही हो गई है। अब घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है। इस सीट पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सुधाकर सिंह पर भरोसा जतया है।

सपा ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि सपा ने घोसी उपचुनाव के लिए सुधाकर सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं माना जा रहा है कि दारा सिंह चौहान घोसी उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हो सकते हैं। घोसी सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 17 अगस्त तक नामांकन होगा और नाम वापसी के लिए उम्मीदवारों को 21 अगस्त तक का समय दिया गया है। घोसी सीट के उपचुनाव के लिए पांच सितम्बर को मतदान होगा और आठ सितंबर को वोटों की गिनती होगी।

यह भी पढ़ें- दारा सिंह चौहान के इस्तीफा से खाली हुई घोसी सीट पर उपचुनाव का ऐलान, इन छह विधानसभा सीटों पर भी होगी पांच सितंबर को वोटिंग

मालूम हो कि सपा नेता सुधाकर सिंह सपा के टिकट पर घोसी से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें दोनों बार हार मिली थी। 2017 के विधानसभा चुनाव में भी सपा नेता सुधाकर सिंह घोसी से चुनाव लड़े थे, लेकिन इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार फागु चौहान की जीत हुई। इसके बाद फिर साल 2019 में हुए उपचुनाव में भी सपा ने सुधाकर सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया, लेकिन इस उपचुनाव में भी उन्हें बीजेपी के विजय राजभर ने हराया था।

यह भी पढ़ें- विधानसभा में अखिलेश का हमला, नफरत-महंगाई बन चुकी योगी सरकार की पहचान छह साल से जनता को दिखा रही सिर्फ सपना