चुनाव से पहले सपा विधायक व कैराना प्रत्याशी नाहिद हसन को पुलिस ने भेजा जेल, पहले उम्‍मीदवार के रूप में कल ही किया था नामांकन

नाहिद हसन

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/शामली। सपा के उम्मीदवार और वर्तमान शामली के कैराना से विधायक नाहिद हसन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाहिद हसन को शनिवार को कोर्ट में पेश किया। इसके बाद नाहिद को 14 दिन को न्यायिक हिरासत में यानी जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि नाहिद गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में फरार थे। इसी मामले में शनिवार को यह कार्रवाई की गई।

दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि नाहिद हसन ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर किया है। कल ही उन्‍होंने अपना नामांकन दाखिल किया था। नाहिद इस यूपी चुनाव में नामांकन करने वाले पहले प्रत्‍याशी भी हैं। वह फिलहाल समाजवादी पार्टी से कैराना विधायक है। समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन की पहली लिस्ट में ही नाहिद हसन को कैराना से दोबारा उम्मीदवार घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें- #UPElection: सपा-रालोद गठबंधन ने जारी की इन शहरों के उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट, देखें किसे मिला कहां से टिकट

गौरतलब है कि जनवरी 2018 में नाहिद हसन और उनकी मां तबस्सुम बेग पर जमीन के बैनामे में तकरीबन 80 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायतकर्ता कैराना के रहने वाले मोहम्मद अजीज थे। इस मामले में नौ लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था।

यह भी पढ़ें- अखिलेश के करीबी ACE ग्रुप के ठिकानों पर IT की रेड, कुछ दूसरे बिल्डर्स के घर भी पहुंची टीम

जनवरी 2020 में विधायक नाहिद हसन की जमानत याचिका खारिज करते हुए कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। बताया गया कि छह फरवरी 2021 में विधायक नाहिद हसन और उनकी माता तबस्सुम हसन सहित 40 के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में दस फरवरी को पहले चरण के तहत होगा मतदान, जानें कब किस जिले में होगी विधानसभा चुनाव की वोटिंग

बता दें कि कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन, उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों को गिरोहबंद अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया किया गया था। नाहिद हसन को गिरोह का लीडर बताते हुए कहा है कि इनकी आम जनता के बीच शोहरत ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें- सपा नेताओं के यहां IT की रेड पर अखिलेश ने साधा BJP सरकार पर निशाना, यूपी में CBI-ED भी आएगी चुनाव लड़ने