पेपर लीक के बाद बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द, बाद में होगा नई तारीख का ऐलान

पेपर लीक

आरयू वेब टीम। बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया है। बीपीएससी की ओर से इसके लिए नोटिस जारी कर दी गई है। 15 मार्च को ली गई दो पालियों की परीक्षा रद्द की गई है। इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने खुलासा किया कि परीक्षा प्रश्‍न पत्र 13 मार्च और 14 मार्च को ही लीक हो गया था।

ईओयू ने इस मामले में 266 लोगों को जेल भी भेजा था। इसके बाद बीपीएससी ने ईओयू से परीक्षा रद्द करने के पुख्ता साक्ष्य मांगे थे। ईओयू ने फिर ठोस साक्ष्य उपलब्ध करवाया। इसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया। नई तारीख का एलान बाद में किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- पेपर लीक होने की चर्चा के साथ ISC Board केमिस्ट्री का पेपर रद्द

आर्थिक अपराध इकाई की जांच में पाया गया कि 15 मार्च को हुई बीपीएससी टीआरई 3.0 का प्रश्‍न-पत्र कोलकाता स्थित प्रिंटिंग प्रेस से ही लीक हुआ था। इस मामले में गिरफ्तार मास्टरमाइंड विशाल कुमार चौरसिया ने प्रिंटिंग प्रेस के कुछ कर्मियों की मदद से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पेपर आउट करवाया था।

यह भी पढ़ें- पेपर लीक के बाद अब RO-ARO की परीक्षा भी कैंसिल, योगी सरकार ने आखिरकार मानी अभ्‍यर्थियों की मांग