पेपर लीक होने की चर्चा के साथ ISC Board केमिस्ट्री का पेपर रद्द

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सोमवार आज होने वाली आइएससी 12 वीं केमिस्ट्री परीक्षा रद्द हो गई है अब यह परीक्षा 21 मार्च को दोबारा कराई जाएगी केमिस्ट्री की है परीक्षा सोमवार को दो बजे से होने वाली थी, लेकिन उससे पहले पेपर रद्द करने की सूचना आई है। कुछ परीक्षा केंद्रो के प्रधानाध्यापकों ने यह कहा है कि पेपर लीक हो गया है, लेकिन इसकी पुष्टि काउंसिल की तरफ से नहीं की गई है।

काउंसिल ने केवल सोमवार को होने वाली परीक्षा स्थगित करने की सूचना दी है। काउंसिल की डिप्टी सेक्रेटरी संगीता भाटिया की तरफ से सभी एग्जाम सेंटर के प्रमुखों को भेजे गए पत्र में लिखा गया हैं कि आज का केमिस्ट्री का पेपर एक एग्जाम अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया हैं। लखनऊ के कई केंद्रों के प्रधानाचार्यों ने परीक्षा देने आए छात्रों से कहा है कि उनका पेपर लीक हो गया है, वह वापस घर जाएं। दोबारा से 21 मार्च को परीक्षा होगी।

वहीं आइएससी की सिटी कोऑर्डिनेटर माला मेहरा का कहना है कि काउंसिल से आज 12वीं केमिस्ट्री के पेपर स्थगित करने की सूचना आई है। पेपर लीक है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं है। दिल्ली से परीक्षा स्थगित करने की सूचना आई है, स्थानीय स्तर पर कुछ नहीं हुआ है। काउंसिल ने अब यह पेपर 21 मार्च को कराने के लिए कहा है।

यह भी पढ़ें- यूपी सिपाही भर्ती: सहायक शिक्षक-स्टेशन मास्टर समेत पेपर लीक व सॉल्‍वर गैंग से जुड़े 21 को STF ने दबोचा, इन तरीकों से हुई थी 15 लाख तक में डील

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को कुछ जगह पेपर खुल भी गए थे परीक्षा के एक घंटे पहले काउंसिल से पेपर स्थगित करने की सूचना आने के बाद सभी परीक्षा केंद्र और विद्यार्थी स्तब्ध हैं। काउंसिल ने पेपर रद्द करने कोई कारण नहीं बताया है। इसे लेकर भी तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी में ‘पेपर लीक वाली सरकार’ के परीक्षा तंत्र में भ्रष्टाचार चरम पर: प्रियंका गांधी