भाजपा सरकार को पेपर लीक पर करनी चाहिए चर्चा: प्रियंका गांधी

पेपल लीक
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को छात्रों, शिक्षकों के साथ दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा की। पीएम के इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि यूपी सरकार को पेपर लीक पर चर्चा करनी चाहिए। इस दौरान उन्‍होंने कई पेपर लीक का हवाला भी दिया है।

प्रियंका ने आज अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकांउट के माध्‍यम से एक के बाद एक दो ट्वीट कर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा सरकार को यूपी में ‘पेपर लीक पर चर्चा’ करनी चाहिए। पिछले साल 28 नवंबर को यूपी टीईटी पेपर लीक से लाखों युवाओं को आघात लगा था। एक्शन के नाम पर दिखावटी कदमों के अलावा कुछ नहीं हुआ। यूपी के युवा आजतक नहीं जान पाए कि यूपी सरकार के किस भ्रष्ट तंत्र ने पेपर लीक को अंजाम दिया? नतीजतन, एक और पेपर लीक।

वहीं अपने दूसरे ट्वीट में प्रियंका गांधी ने कहा कि इस बार भी सरकार दिखावटी कदमों के अलावा कुछ और नहीं कर रही है। पेपर लीक की खबर लिखने वाले पत्रकार को जेल भेजा जा रहा है, लेकिन पेपर लीक करने वाला तंत्र सरकार में पैठ जमाए बैठा है। उस पर न कोई बुलडोजर चलता है, न कोई बदलाव आता है।

यह भी पढ़ें- लीक हुआ यूपी बोर्ड इंटर अंग्रेजी का पेपर, 24 जिलों में परीक्षा स्थगित

बता दें कि प्रियंका गांधी लगातार ट्विटर के माध्‍यम से सरकार पर निशाना साधती रहती हैं। इससे पहले बढ़ती महंगाई को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान फोन कॉल/आपसी सहमति/आदेश से पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस की कीमतें बढ़नी रुक जाती हैं। चुनाव खत्म होते ही सरकार जनता की जेब पर डाका डालने लगती है। भाजपा सरकार को जनता को बताना चाहिए कि वह कौन सी विधि है, जिससे चुनाव के समय पेट्रोलियम पदार्थों के दाम नहीं बढ़ते और वही तरीका अपनाकर जनता को बढ़ती महंगाई से राहत देनी चाहिए?

यह भी पढ़ें- यूपी में ‘पेपर लीक वाली सरकार’ के परीक्षा तंत्र में भ्रष्टाचार चरम पर: प्रियंका गांधी