घरेलु सामानों के तेजी से मंहगा होने पर बोली प्रियंका, “राहत की जगह जनता के लिए ‘आफत योजना’ लायी मोदी सरकार”

आहत योजना

आरयू ब्यूरो,लखनऊ। कोरोना संकट के बाद तेजी से बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। प्रियंका ने कहा कोरोना संकट के बीच जनता की आशा थी सरकार उन्हें राहत देगी, लेकिन मोदी सरकार उनके लिए “आहत योजना” लेकर आई है।’

प्रियंका ने आज ट्वीट कर घर के बजट से संबंधित समानों की रेट लिस्ट से जुड़ी खबर शेयर की है। न्यूज शेयर करने के साथ ही लिखा कि, ‘कोरोना संकट के बीच जनता की आशा थी सरकार उन्हें राहत देगी, लेकिन सरकार उनके लिए “आहत योजना” लेकर आई है। 2021 में 52 बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। सरसों का तेल, रिफाइंड, अरहर, मूंग दाल व चीनी के दामों में आग लगी हुई है। जनता अपना पेट काट रही है, मोदी सरकार जेब काट रही है।’

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना वैक्‍सीन से पहली मौत की पुष्टि, टीका लगने के बाद आधा घंटा सेंटर पर ही रुके

दरअसल, पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा होने से जरूरी वस्तुओं को एक से दूसरे शहर या राज्य ले जाने ट्रकों का भाड़ा बढ़ गया है। नतीजन आवश्यक वस्तुओं तक पर भी इसका सीधा असर पड़ रहा है। ट्रकों का माल भाड़ा करीब 30 से 40 तक बढ़ गया है।

परिवहन विकास ट्रस्ट के प्रवक्ता जगदीश गुप्त अग्रहारी के मुताबिक, बीते एक साल से डीजल के दाम लगातार बढ़ने से ट्रकों माल भाड़े पर सीधा असर पड़ा है। लखनऊ के ट्रांसपोर्टनगर से ट्रक भाड़े की बुकिंग प्रति कुंतल 30 रुपए तक बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- प्रियंका का CM योगी को पत्र, बेरोजगारी से हताश युवा काट रहे कोर्ट के चक्कर