नलकूप चालक चयन का पेपर लीक होने से स्‍थगित हुई परीक्षा, अभ्‍यर्थियों ने किया प्रदर्शन, रोकी बसें

नलकूप चालक चयन का पेपर
प्रदर्शन करते अभ्‍यर्थी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लखनऊ के 120 केंद्रों पर रविवार को होने वाली नलकूप चालक चयन परीक्षा स्थगित हो गई है। जिससे आक्रोशित अभ्यर्थियों ने लखनऊ में चारबाग विरोध प्रदर्शन कर योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। हंगामा कर रहे अभ्‍यर्थियों ने प्रशासन से जल्‍द से जल्‍द परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग की है।

यह भी पढ़ें- STF के हत्‍थे चढ़ा फर्जी आधार कार्ड बनाने वाला गिरोह, सगे भाई समेत 10 गिरफ्तार

चारबाग रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर हंगामा कर रहे आक्रोशित अभ्‍यर्थियों का आरोप था कि आयोग व प्रशासन की लापरवाही के कारण इस तरह की घटनाएं होती हैं, इसमें उनकों काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उग्र अभ्यर्थियों ने बसों को भी रोक दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद अभ्यर्थियों को समझाने में सफलता पाई। अभ्‍यर्थियों के इस प्रदर्शन से आम यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें- दूसरे दिन SCERT और सड़क से खदेड़े गए अभ्‍यर्थी, कई बेहोश, तस्वीरों में देखें दर्द

मालूम हो कि परीक्षा के लिए राजधानी में 120 केंद्र बनाए गए थे। जहां पर 60 हजार 743 अभ्यर्थियों को परीक्षा देना था। शनिवार शाम से ही अलग-अलग जनपदों के अभ्यर्थी राजधानी पहुंचने लगे थे। देर शाम तक चारबाग व उसके आसपास के क्षेत्र में हजारों की भीड़ पहुंच चुकी थी। उसके कुछ घंटे के बाद पेपर लीक हुआ। ऐसे में सुबह होते ही अभ्यर्थी पेपर लींक की सूचना पर भड़क गए।

यह भी पढ़ें- सहायक शिक्षक भर्ती से बाहर हुए हजारों अभ्‍यर्थियों ने SCERT का किया घेराव, नारेबाजी, देखें वीडियो

वहीं जिम्‍मेदारों का कहना था कि आयोग ने रविवार को आने वाले प्रश्‍नपत्रों को परीक्षा वाले जिलों की ट्रेजरी में रखवाए थे। मिली जानकारी के अनुसार पेपर परीक्षा केंद्र पर नहीं भेजे गए थे, लेकिन इसके एक दिन पहले सोशल मीडिया पर पेपर लीक होने से परीक्षा स्थगित कर दी गई। हालांकि, यूपीएसएसएससी के अध्यक्ष सीबी पालीवाल ने कहा कि जल्द ही परीक्षा की नई तिथि का एलान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- परीक्षा कराने वाले इंस्‍टीट्च्‍यूट ने ही कराए थे दरोगा भर्ती के पेपर लीक, STF ने सात को किया गिरफ्तार

वहीं एडीजी मेरठ के अनुसार, शनिवार रात तक मामले में पूरी साजिश के मास्टरमाइंड सचिन समेत 11 लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इनके पास से कुछ पेपर, कैश व अन्‍य सामान एसटीएफ ने बरामद किया है।

यह भी पढ़ें- छह हजार अभ्‍यर्थियों को भी मिलेगी नियुक्ति, इस वरिष्ठ IAS अधिकारी ने किया ऐलान