आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। प्राथमिक विद्यालयों में 68500 सहायक शिक्षक भर्ती की नियुक्ति प्रक्रिया में काउंसलिग से पहले आरक्षण लागू कर देने से बाहर हुए करीब छह हजार अभ्यर्थियों केे 12 घंटे के प्रदर्शन के बाद राहत भरी खबर आयी है।
एपीसी व अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. प्रभात कुमार ने शनिवार की रात करीब 11 बजे सोशल मीडिया के जरिए ऐलान किया है कि शेष छह हजार अभ्यर्थियों को कल जिले आवंटित कर दिए जाएंगे। साथ ही एसनआइसी को जिले की सूची अपडेट करने का निर्देश दिया जा चुका है। उन्होंने अपने ट्वीट में सभी चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति सुनिश्चित करने की भी बात कही है।
वहीं देर रात तक निशातगंज स्थित एससीईआरटी कार्यालय पर जमे अभ्यर्थियों ने प्रभात कुमार की इस घोषणा पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए उनको धन्यवाद दिया है। हालांकि अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन को रविवार को भी जारी रखने का निर्णय लिया है।
नीचे देखें ट्वीटर के जरिए क्या बोल डॉ. प्रभात कुमार-
NIC has been instructed to update the list for district allocation for appointments of asst. teachers. NIC has been asked to open tomorrow. Remaining 6000 candidates will be allocated districts by tomorrow. We shall ensure appointments of all selected candidates.
— Dr. Prabhat Kumar (@PKumar59) September 1, 2018