आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। प्राथमिक विद्यालयों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा पास करने के बाद भी चयन से बाहर हुए करीब छह हजार अभ्यर्थियों में योगी सरकार के खिलाफ रोष व्याप्त हो गया है।
शनिवार को राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों से निशातगंज पहुंचे हजारों अभ्यर्थियों ने एससीईआरटी का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हाथों में बैनर लिए अभ्यर्थी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर रहें हैं। जिनमें बड़ी संख्या में महिला अभ्यर्थी भी शामिल हैं।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आरक्षण के चक्कर में सरकार और अधिकारी मिलकर उनका हक मार रहें हैं, लेकिन वो अपने अधिकारों के लिए सड़क से लेकर कोर्ट तक में संघर्ष करने को तैयार हैं।
यह भी पढ़ें- घोषित हुआ 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम, इतने पद रह जाएंगे खाली, यहां देखें रिजल्ट
प्रदर्शन में इलाहाबाद से पहुंचे अभ्यर्थी ऋषि रंजन त्रिपाठी ने कहा कि उन लोगों ने 68,500 शिक्षकों के पदों के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब बिना वजह के नियमों को बताकर उन लोगों की नियुक्ति को फंसाया जा रहा है। जबकि वो लोग भर्ती के लिए सभी योग्यताओं पर खरे उतर चुके हैं। अब निुयक्ति नहीं मिलने तक उन लोगों का प्रदर्शन जारी रहेगा।
नहीं पहुंचे अधिकारी, इंस्पेक्टर ने दिया आश्वासन
एक तरफ जहां नाराज अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग का कोई अधिकारी शाम पांच बजे तक उनसे मिलने नहीं नहीं पहुंचा था। हालांकि मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर महानगर ने जरूर अभ्यर्थियों से शांति बनाए रखने की बात कहने के साथ ही अधिकारियों से उनकी बात कराने का आश्वासन दिया। वहीं इंस्पेक्टर के आश्वासन को अभ्यर्थियों ने धमकाने वाला लहजा बताया।
बतातें चलें कि 68,500 पदों की भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा में 41,556 अभ्यर्थी ही सफल हो पाए थे। जबकि इनमें से 40,296 उम्मीदवारों ने ही भर्ती के अंतिम चरण के लिए आवेदन किया था। इसमें से भी महज 34600 अभ्यर्थियों को ही काउंसलिंग के लिए जिले आवंटित हो चुके हैं। इसकी जानकारी लगते ही शुक्रवार को ही बाकी बचे 5,696 अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त हो गया था। अभ्यर्थियों ने शनिवार को लखनऊ में जुटकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने की बात कही थी।
शुक्रवार को मामले की नजाकत देखते हुए अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. प्रभात कुमार ने आंकड़े जारी करने के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से 5,696 अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति देने का आश्वासन दिया था।
प्रदर्शन करने वालों में अभिषेक पाण्डेय, अनुराग सिंह, सुभम त्रिपाठी, प्रतीम चर्तेुवेदी, अंजली सिंह, गुंजन ठाकुर, सुभम मिश्रा, हिना अंसारी, मोहित शुक्ला, प्रतीम कुमार दास, शैलेंद्र समेत हजारों अभ्यर्थी मौजूद रहें।
40296 candidates applied against 41556. 34600 have been allotted districts. We will ensure remaining 5696 also get appointments if there is no other disqualification. Have asked NIC to catagorise them so that needful may b done. Don’t worry. We will take care.
— Dr. Prabhat Kumar (@PKumar59) August 31, 2018