नियुक्ति की मांग कर रहे BTC अभ्‍यर्थियों ने बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं के नारे पर उठाया ये सवाल, देखें वीडियो

बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। नियुक्ति की मांग को लेकर आज हजरतगंज स्थित भाजपा मुख्‍यालय का घेरावा कर बीटीसी अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। सहायक अध्यापक के 12,460 पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर गुरुवार को प्रदेश के विभिन्‍न जिलों से बीटीसी 12460 शिक्षक भर्ती संघ के बैनर तले जुटें हजारों अभ्यर्थियों ने राष्‍ट्रगान गाने के साथ ही योगी सरकार और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज अभ्यर्थियों का कहना था कि 2016 में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 12,460 पदों पर सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आदेश जारी किया गया था। मार्च 2017 में काउंसलिंग तक करा दी गयी, लेकिन नियुक्ति देने की जगह अब सरकार सिर्फ परेशान कर रही है। वहीं समय बीतने के साथ ही वह लोग लगातार हताश हो रहे हैं। जबकि इस संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट से भी आदेश हो चुका है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा घेरने जा रहे BTC अभ्‍यर्थियों को पीटने के बाद घसीटकर ले गयी पुलिस, देखें तस्‍वीरें

बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं

भाजपा मुख्‍यालय के बाहर चल रहे इस प्रदर्शन में बड़ी संख्‍या में महिला अभ्‍यर्थी भी शामिल थी। हाथों में पोस्‍टर और माथे पर स्‍टीकर चिपकाए महिला अभ्‍यर्थियों ने भाजपा सरकार के बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं नारे पर भी बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा बेटी बचाने और बेटी पढ़ाने की बात करती है, लेकिन अब उन्‍हीं बेटियों को भाजपा सरकार के ही चलते सड़कों पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कई प्रदर्शनकारी हाथों में हमारी भूल, कमल का फूल और बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ फिर उसको सड़क पर बिठाओ जैसे नारे लिखी तख्तियां हाथों में लिए थे।

यह भी पढ़ें- शिक्षामित्रों के 25 अंक भरांक समेत अन्‍य मांगों को लेकर BTC अभ्यर्थियों ने BJP मुख्‍यालय व SCERT पर किया प्रदर्शन, उठाएं सवाल, देखें वीडियो

पुलिस ने की कोशिश लेकिन नहीं हटे प्रदर्शनकारी

हजरतगंज जैसे इलाके में हजारों की संख्‍या में प्रदर्शनकारियों के पहुंचने से कुछ ही देर में ट्रैफिक जाम की समस्‍या उत्‍पन्‍न हो गयी। भाजपा मुख्‍यालय के पास पुलिस व प्रशासन के अफसरों ने पहुंचकर उन्‍हें हटाने का प्रयास किया।हालांकि बात नहीं बन सकी और प्रदर्शनकारी भाजपा मुख्‍यालय के ही बाहर बैठकर शाम तक नारे लगाते रहे।

पीटकर पकड़ें गए अभ्‍यर्थी

जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिससे भगदड़ मच गयी और पुलिस ने करीब 40 अभ्‍यर्थियों को गिरफ्तार कर लिया। जिनमे महिला अभ्‍यर्थी भी शामिल रहीं। रात में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।

 

यह भी पढ़ें- अब योगी सरकार को BJP के अंदाज में मनाएंगे B.ed TET के अभ्‍यर्थी, IWD के लिए बनाया ये खास प्लान