अब योगी सरकार को BJP के अंदाज में मनाएंगे B.ed TET के अभ्‍यर्थी, IWD के लिए बनाया ये खास प्लान

अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। नियुक्ति के लिए करीब सात सालों से संघर्ष कर रहे बीएड टीईटी-2011 के अभ्‍यर्थियों ने अब योगी सरकार को भाजपा के ही तरीके से मनाने का फैसला किया है। अभ्‍यर्थियों ने योगी सरकार को नियुक्ति के लिए मनाने को आठ मार्च को होने वाले “इंटरनेशनल वीमेंस डे” (आइडब्‍लूडी) को “अधिकार दिवस” के रूप में मनाने की घोषणा की है। जिसके तहत अगामी गुरुवार को हजरतगंज स्थित जीपीओ पार्क में प्रदेश भर के बीएड टीईटी 2011 की महिला अभ्‍य‍र्थी जुटकर प्रदर्शन करने के साथ ही अपनी मांग मनवाएंगे।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का हमला, भाजपा ने शिक्षकों और शिक्षामित्रों को लड़ाया

प्रदर्शन का नेतृत्‍व कर रहे मान बहादुर सिंह चंदेल ने कहा कि तमाम डिग्री और सुप्रीम कोर्ट का आदेश होने के बाद भी नियुक्ति नहीं दी जा रही है, जबकि नियुक्ति पर उन लोगों का पूरा अधिकार है। इसी के चलते योगी सरकार में न्‍याय की उम्‍मीद के साथ हम लोग “अंतर्राष्‍ट्रीय महिला दिवस” को “अधिकार दिवस” के रूप में मनाने जा रहे हैं। जिसमें महिलाओं की विशेष रूप से भागीदारी होगी।

यह भी पढ़ें- अनशन कर रहे B.ED TET अभ्‍यर्थियों ने अब उठाई ऐसी मांग की जिम्‍मेदारों को पड़ेगा सोचना

मान बहादुर सिंह ने कहा पिछले 43 दिनों से वह लोग लगातार निशातगंज स्थित एससीईआरटी परिसर में अनशन कर रहे हैं। इस बीच राजधानी समेत प्रदेश के तमाम जिलों में बीएड टीईटी-2011 के अभ्‍यर्थियों ने होली तक नहीं मनाई, लेकिन जिम्‍मेदार आश्‍वासन के आगे आज तक नहीं बढ़ सकें हैं।

यह भी पढ़ें- जानें 68500 शिक्षकों की भर्ती व शिक्षामित्रों पर अनुपमा जायसवाल ने विधानसभा में दिया क्‍या जवाब

यहीं वजह है कि हम लोगों ने फैसला किया है कि “बेटी के सम्‍मान में भाजपा मैदान में” का नारा देकर प्रदेश की सत्‍ता में आयी भाजपा को ये दिखाया जाए कि भले ही इस नारे के दम पर वह सत्‍ता में पहुंच गयी है, लेकिन उसकी समर्थक बेटियां आज भी अपने सम्‍मान व अधिकार के लिए सड़कों पर ही प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।

यह भी पढ़ें- सातवें दिन B.ED TET 2011 के अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशक से की मुलाकात, जानें क्‍या बोले सर्वेन्‍द्र विक्रम

यहां बताते चलें कि प्रदेश की पिछली सपा सरकार के दौरान भाजपा नेता दयाशंकर सिंह ने मायावती को लेकर अभद्र टिप्‍पणी कर दी थी। जिसके बाद बीजेपी की काफी किरकिरी हुई थी और उसे दयाशंकर सिंह को पार्टी से भी निकालना पड़ा था। इसी दौरान नसीमुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में बसपाईयों ने हजरतगंज में प्रदर्शन करते हुए दयाशंकर की बेटी के खिलाफ आपत्तिजनक नारें लगाए थे। इसके बाद ही “बेटी के सम्‍मान में भाजपा मैदान में” का नारा देते हुए न सिर्फ भाजपा ने जोरदार पलटवार किया था, बल्कि दयाशंकर सिंह की पत्‍नी स्‍वाती सिंह को टिकट देकर उनकी राजनीत में इंट्री कराने से लेकर विधायक और वर्तमान में योगी सरकार में मंत्री बनने का रास्‍ता भी साफ कर दिया था।

यह भी पढ़ें- बेरंग रही बीएड टीईटी अभ्‍यर्थियों की होली, धरना देकर मुख्‍यमंत्री से पूछा ये बड़ा सवाल

 

43 वें दिन भी जारी रहा अनशन

वहीं दूसरी ओर निशातगंज स्थित एससीईआरटी परिसर में बीएड टीईटी-2011 के अभ्‍यर्थियों का अनशन मंगलवार को 43वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान मान बहादुर सिंह चंदेल, विरेंद्र पाल सिंह, संजय सिंह, मनोज सिंह, शशांक शेखर अवस्‍थी, पूनम आर्या, अकांक्षा पाण्‍डेय, अनन्‍या त्रिपाठी, अरविंद राजपूत, नरेश उज्‍जवल, इन्‍द्रपाल बघेल, उपमा चौधरी, अंजली कटियार, कृष्‍ण कुमार समेत अन्‍य लोग उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें- जानें B.ed TET अभ्‍यर्थियों के ज्ञापन देने पर सर्वेन्‍द्र विक्रम से क्‍या बोली शिक्षा मंत्री