सातवें दिन B.ED TET 2011 के अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा निदेशक से की मुलाकात, जानें क्‍या बोले सर्वेन्‍द्र विक्रम

बेसिक शिक्षा निदेशक
बेसिक शिक्षा निदेशक से मिलने पहुंचे अभ्यर्थी।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर दूर दराज के जिलों से आए बीएड टीईटी 2011 बैच के उत्तीर्ण सैकड़ों अभ्यर्थियों का धरना सोमवार को सातवें दिन भी निशातगंज स्थित एससीईआरटी परिसर में जारी रहा। कोई सुनवाई नहीं होती देख आज दोपहर में अभ्‍यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने नियुक्ति के संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. सर्वेन्‍द्र विक्रम बहादुर सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात कर नियुक्ति के लिए गुहार लगायी है। हालांकि उन्‍हें वहां से कोई खास राहत नहीं मिल सकी।

अभ्‍यर्थी मान बहादुर सिंह के नेतृत्‍व में मिले अभ्‍यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से सर्वेन्‍द्र विक्रम बहादुर सिंह ने कहा कि आप लोगों के लिए जो निर्णय होना है वह शासन से होना है। अब भर्ती नियमावली में संशोधन हो गया है। भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा।

बेसिक शिक्षा निदेशक

उन्‍होंने आगे कहा कि एक टाइम पर दो तरह की भर्ती नहीं चल सकती है। सरकार को यह निर्णय लेना है कि पिछली वाली भर्ती को यहीं रोक दिया जाए या फिर इसे आगे जारी रखा जाए। यह फैसला भी शासन से होना है। हमारे स्‍तर से कोई निर्णय नहीं बाकी है। आप लोग शासन जाइये वहीं आपका काम होना है।

यह भी पढ़ें- नियुक्ति के लिए राजधानी में संघर्ष कर रहे बीएड टीईटी 2011 के उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ने योगी आदित्‍यनाथ से कही ये खास बात

वरिष्‍ठ अधिकारी के इस तर्क के बाद अभ्‍यर्थियों ने उनसे अनुरोध किया कि आप अपने स्‍तर से भी शासन को हम लोगों के हित और न्‍याय के लिए अवगत करा सकते हैं।

अभ्‍यर्थियों ने आज एक बार फिर आरोप लगाते हुए कहा कि बीएड टीईटी 2011 उत्तीर्ण हजारों अभ्‍यर्थी सात सालों से सरकार और न्यायालय के बीच पिसकर रह गये हैं। जब‍कि पिछले साल 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित अंतिम आदेश में वर्णित पैरा 17 पर ध्‍यान देने की नितांत आवश्‍यकता है।

बेसिक शिक्षा निदेशक

यह भी पढ़ें- अब नियुक्ति के लिए B.ED TET अभ्‍यार्थियों ने छेड़ा अनवरत आंदोलन

उसमें साफ तौर पर कहा गया है कि जितने भी अंतरित आदेश क्रमश: सात दिसंबर 2015, 24 फरवरी 2016, 24 अगस्त 2016 एवं 17 नवंबर 2016 पारित हुए हैं उनका अक्षरश: पालन होना चाहिए। अभ्यर्थियों ने योगी सरकार के प्रति गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि वर्तमान सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेश को नजरअंदाज करते हुए नयी भर्ती निकालकर बीएड टीईटी 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के साथ दुर्भावना वाला काम कर रही है।

वहीं मान बहादुर सिंह ने कहा कि हम लोग पिछले सात सालों से संघर्ष कर रहें है, लेकिन इस बार हम तब तक यहां से नहीं हटेंगे जब तक हम लोगों की नियुक्ति का आदेश नहीं हो जाता है।

यह भी पढ़ें- शिक्षामित्रों के 25 अंक भरांक के खिलाफ BTC और TET वालों ने किया BJP कार्यालय पर प्रदर्शन

धरना देने व बेसिक शिक्षा निदेशक से मिलने वालों में मान बहादुर सिंह के अलावा राहुल मिश्रा, रोहित, प्रवीण श्रीवास्‍तव, नीलेश शुक्‍ला, वीरेंद्र पाल सिंह, अरविंद राजपूत, डॉ. अमित सिंह, इरफान अहमद, आदित्‍य नारायन, अशोक वर्मा, अनिल निरंजन समेत सैंकड़ो अभ्‍यर्थी मौजूद रहें।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का आदेश, शिक्षकों को समान कार्य के बदले मिले समान वेतन

नोट- अगर आपको हमारी खबर अच्‍छी लगी तो ऐसी ही न्‍यूज आगे भी पढ़ने के लिए आप फेसबुक पर हमारा पेज लाइक कर सकते हैं या फिर ट्वीटर पर हमें फॉलो भी कर सकते हैं। इसके साथ ही अपने दोस्‍तों व फेसबुक ग्रुप में इस पोस्‍ट को शेयर करना न भूलें।