बजट सत्र में राष्‍ट्रपति ने कहा मुस्लिम महिलाओं के हक में है तीन तलाक

बजट सत्र

आरयू वेब टीम।

संसद के बजट सत्र में आज अपने अभिभाषण में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की संयुक्त बैठक को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि कमजोर वर्गों के लिए समर्पित मेरी सरकार संविधान में निहित मूलभावना पर चलते हुए देश में सामाजिक न्याय तथा आर्थिक लोकतंत्र को सशक्त करने और आम नागरिक के जीवन को आसान बनाने के लिए कार्य कर रही है। वहीं इस बैठक में आज मोदी सरकार अपना आर्थिक बजट पेश करेगी।

राष्ट्रपति कोविंद की खास बातें-

मेरी सरकार ने तीन तलाक विधेयक संसद में प्रस्तुत किया है। मैं आशा करता हूं कि संसद जल्द से जल्द इसे कानूनी रूप देगी। तीन तलाक पर कानून बनने के बाद मुस्लिम बहन-बेटियां भी आत्म सम्मान के साथ जीवन जी सकेंगी। गरीब महिलाओं को ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ ने सुविधा संपन्न महिलाओं से बराबरी करने का अवसर दिया है और सामाजिक न्याय के एक अनदेखे पक्ष का समाधान किया है। अब तक इस योजना के तहत तीन करोड़ 30 लाख से ज्यादा गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- राष्ट्रापति बनने के बाद पहली बार यूपी पहुंचे रामनाथ कोविंद ने कहा हर नागरिक है राष्ट्र निर्माता

बेटियों के साथ भेदभाव खत्म करने के लिए मेरी सरकार ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना शुरू की थी। इस योजना के सकारात्मक परिणाम को देखते हुए अब इसका दायरा 161 जिलों से बढ़ाकर 640 जिलों तक कर दिया गया है

सरकार ने मेटेरनिटी बैनिफिट एक्ट में बदलाव करके एक बड़ा कदम उठाया है। महिलाओं को 12 सप्ताह के स्थान पर वेतन सहित, 26 सप्ताह की छुट्टी देने का प्रावधान किया गया है। अब कामकाजी महिलाओं को अपने नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए अधिक समय मिला करेगा।

हर गरीब को भरपेट भोजन मिले, इसके लिए कानून के उद्देश्य को प्रभावी बनाना अनिवार्य है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत देश के सभी राज्यों में सस्ती दरों पर खाद्यान्न देने की व्यवस्था को पारदर्शी और लीकेज प्रूफ बनाया जा रहा है। वहीं सरकार ने मिशन इंद्रधनुष की शुरूआत की है। टीकाकरण की वृद्धि दर 6.7 प्रतिशत प्रति वर्ष तक पहुंची। शिक्षा ही देश के विकास का आधार है।

यह भी पढ़ें- तीन तलाक पर बोले मोदी दिक्‍कत में है मुस्लिम बहनें

इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सबका दायित्व है कि जब 2019 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जाए, तब तक हम देश को पूरी तरह स्वच्छ बनाकर पूज्य बापू के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा व्यक्त करें।

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना’ के तहत अब तक लगभग 10 करोड़ ऋण स्वीकृत किए गए हैं और चार लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज दिया गया है। लगभग तीन करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार इस योजना का लाभ उठाया है और स्वरोजगार शुरू करने में सफल हुए हैं।

सरकार किसानों की आय को 2022 तक दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों को उनकी पैदावार की उचित कीमत मिल सके, इसके लिए देश की कृषि मंडियों को ऑनलाइन जोड़ने का कार्य जारी है

यह भी पढ़ें- मायावती का कोविंद पर तंज, गांधी जी के साथ बाबा साहब को भी अर्पित करने चाहिए थे पुष्‍प

सरकार की नीतियों और किसानों की कड़ी मेहनत का ही परिणाम है कि देश में 275 मिलियन टन से ज्यादा खाद्यान्न और लगभग 300 मिलियन टन फलों-सब्जियों का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए डेयरी सेक्टर में 11,000 करोड़ रुपए की ‘डेयरी प्रसंस्करण और अवसंरचना विकास निधि’ के द्वारा एक महत्त्वाकांक्षी योजना प्रारंभ की गई है।

यह भी पढ़ें- दिव्‍यांगजनों को विशेष प्रतिभा प्रदान करता है ईश्‍वर: रामनाथ कोविंद