प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मां काली का असीमित आर्शीवाद हमेशा भारत के साथ

मां काली
फाइल फोटो

आरयू वेब टीम। काली मां को आपत्तिजनक तरीके से पेश किए जाने को लेकर जहां हंगामा हो रहा है। वहीं इस बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवी पर अपने विचार व्‍यक्‍त किए हैं। पीएम ने कहा है कि मां काली का असीमित आशीर्वाद हमेशा भारत के साथ है। भारत इसी आध्यात्मिक ऊर्जा को लेकर आज विश्‍व कल्याण की भावना से आगे बढ़ रहा है।

आज रामकृष्ण मिशन द्वारा आयोजित स्वामी आत्मस्थानंद के शताब्दी समारोह को नरेंद्र मोदी संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामी आत्मस्थानानन्द को श्री रामकृष्ण परमहंस के शिष्य, पूज्य स्वामी विजनानंद से दीक्षा मिली थी। स्वामी रामकृष्ण परमहंस जैसे संत का वो जाग्रत बोध, वो आध्यात्मिक ऊर्जा उनमें स्पष्ट झलकती थी।

यह भी पढ़ें- काली पोस्टर विवाद के बाद डायरेक्टर लीना ने पोस्ट की एक और विवादित तस्वीर, शिव-पार्वती को दिखाया सिगरेट पीते

साथ ही कहा कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस एक ऐसे संत थे जिन्हें मां काली के दर्शन हुए थे, जिन्होंने मां काली के चरणों में अपना पूरा अस्तित्व समर्पित कर दिया था। वे कहते थे कि यह सारा संसार, सब कुछ देवी की चेतना से व्याप्त है। यह चेतना है जो बंगाल की काली पूजा में दिखाई देता है। यह चेतना बंगाल और देश की आस्था में दिखाई देती है।”

मोदी ने अपने संबोधन के दौरान यह भी कहा, “जब भी मुझे अवसर मिला, मैंने बेलूर मठ और (दखिनेश्‍वर) काली मंदिर (नदी के पार) का दौरा किया। जब आपकी आस्था और विश्वास शुद्ध होते हैं, तो शक्ति (देवी) स्वयं आपको रास्ता दिखाती है।

नरेंद्र मोदी ने यह विचार ऐसे समय सामने आएं हैं, जब टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी हाल ही में एक सम्मेलन में कहा था कि उन्हें एक व्यक्ति के रूप में देवी काली को मांस खाने वाली और शराब स्वीकार करने वाली देवी के रूप में कल्पना करने का पूरा अधिकार है। प्रत्येक व्यक्ति के पास प्रार्थना करने का अपना अनूठा तरीका था। सांसद एक फिल्म पोस्टर पर नाराजगी के संबंध में एक सवाल का जवाब दे रही थीं, जिसमें एक काली का प्रतीकात्‍मक रुप धारण करने वाली एक महिला को सिगरेट पीते हुए और झंडा पकड़े हुए दिखाया गया है।