आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। राष्ट्रपति बनने के बाद आज पहली बार अपने गृह प्रदेश में दो दिवसीय दौरे पर आए रामनाथ कोविंद का सूबे की राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में जोरदार स्वागत किया गया। योगी सरकार की ओर से रामनाथ कोविंद के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सामारोह में राष्ट्रपति ने अपने मन की बात कही।
इससे पहले राष्ट्रपति ने आज उत्तर प्रदेश के बागपत में हुए नाव हादसे के दौरान 22 लोगों के जान गंवाने पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि जैसे ही यहां पहुंचा हादसे की जानकारी मिली उसके बाद मैं धर्मसंकट में पड़ गए। प्रदेश में यह बड़ी घटना थी ऐसे में अभिनन्दन या जश्न ठीक नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा मृतकों को श्रद्धांजलि देकर के अपनी बात रखता हूं। संविधान ने हमे मौलिक अधिकार के साथ ही दायित्व भी दिए हैं।
यह भी पढ़ें- कोविंद की जीत पर राजधानी में जश्न, बोले केशव मौर्या प्रदेश की जनता महसूस कर रही गर्व
रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रहित की बात करते हुए कहा कि देश का हर नागरिक राष्ट्र निर्माता है। राष्ट्रपति का पद बड़ा है, परन्तु यहां मौजूद प्रत्येक व्यक्ति राजनेता- पत्रकार, कैमरामैन, ड्यूटी वाले अधिकारी-कर्मचारी व पुलिस के लोग, यहां तक कि शौचालय के बाहर मौजूद कर्मचारी साथी भी राष्ट्रसेवा और राष्ट्रनिर्माण में भूमिका निभा रहे हैं। हमें अपने दायित्वों का बोध होना चाहिए।
22 करोड़ की जनता और देश का भाग्य बदलने वाले उप्र का मैं छोटा सा नागरिक हूं। यहां न आता तो न मुझे प्रसन्नता होती, न आपको। कोविंद ने कहा कि उप्र ने देश को नरेंद्र मोदी समेत नौ प्रधानमंत्री दिये लेकिन यहां से कोई राष्ट्रपति नहीं हुआ था। यह बात उन्हें कचोटती थी। यह उप्र की धरती का ही आशीर्वाद है कि उसका सपूत राष्ट्रपति पद तक पहुंचा।
यह भी पढ़ें- दलितों के लिए सर्वोच्च सम्मान है राष्ट्रपति के लिए कोविंद का नाम: योगी
वहीं राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि महामानव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम, महामानव भगवान् यशोदानंदन श्रीकृष्ण, समेत अनेक संत महात्माओं का इस उत्तर प्रदेश में ही प्राकट्य हुआ। इसी प्रकार से मुस्लिम धर्म का भी गौरवशाली प्रतीक फतेहपुर सीकरी जैसे तमाम स्मृतियां यहां मौजूद हैं।
यह भी पढ़ें- चुनाव अभियान की शुरूआत करने लखनऊ पहुंचे रामनाथ कोविंद
प्रदेश से जुड़े साहित्यकारों, लेखकों, कवियों एवं अनेक प्रतिष्ठित राजनेता रहे व्यक्तियों के नाम लेते हुए राष्ट्रपति बोले कि इन सबको हम कभी भुला नहीं सकते इनके कारण ही उत्तर प्रदेश गौरवान्वित है। राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री और पूर्व पीएम अटल विहारी वाजपेयी को भी याद किया।
आईजीपी पहुंचने से राष्ट्रपति का चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में राष्ट्रपति के प्रथम उत्तर प्रदेश आगमन पर उनके स्वागत में पहुंचे थे। एयरपोर्ट के बाद राष्ट्रपति अंबेडकर महासभा परिसर पहुंचे थे जहां उन्होंने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अस्थिकलश पर पुष्प अर्पित किया।
यह भी पढ़ें- मायावती का कोविंद पर तंज, गांधी जी के साथ बाबा साहब को भी अर्पित करने चाहिए थे पुष्प