चुनाव अभियान की शुरूआत करने लखनऊ पहुंचे रामनाथ कोविंद

कोविंद

आरयू ब्‍यूरो,

लखनऊ। एनडीए के राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार रामनाथ कोविंद ने आज अपने चुनाव अभियान की शुरूआत सूबे की राजधानी से की। शाम को कलीदास मार्ग स्थित सीएम आवास पर चाय पर विधायकों से मिलने पहुंचे। इस दौरान राज्‍यसभा और लोकसभा के सदस्‍य भी वहां पहुंचे थे।

यह भी पढ़े- नामांकन के बाद बोले कोविंद, दलगत राजनीत से ऊपर है राष्‍ट्रपति का पद

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने तमाम लोगों से रामनाथ कोविंद को वोट देने की अपील की। सीएम ने यह भी कहा कि कोविंद जी का जीवन गरीबों, दलितों और कमजोरों के प्रति समर्पित रहा है। अगर आज कोविंद नहीं भी आते तो यह हम लोगों की जिम्‍मेदारी बनती है कि हम चुनाव में उन्‍हीं को वोट दे।

यह भी पढ़े- नामांकन के बाद बोले कोविंद, दलगत राजनीत से ऊपर है राष्‍ट्रपति का पद

इससे पहले शाम साढ़े चार बजे रामनाथ कोविंद भूतल परिवहन और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी, भाजपा के महामंत्री भूपेंद्र यादव व सांसद रमेश विधूड़ी के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा समेत मंत्री सूर्य प्रताप शाही, आशुतोष टण्डन, स्वतंत्रदेव सिंह, अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट विहारी वर्मा, अनुपमा जायसवाल, सुरेश राणा, स्वाति सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रमापति राम त्रिपाठी, पूर्व संगठन मंत्री जय प्रकाश चुतर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर, सांसद कौशल किशोर, प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्‍चन्‍द्र श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्‍ता मनोज मिश्रा, संजय राय, पूर्व प्रदेश मंत्री वीरेन्द्र तिवारी ने उनका स्‍वागत किया।

यह भी पढ़े- मायावती का ऐलान राष्‍ट्रपति पद के लिए अब कोविंद को समर्थन नहीं देगी बसपा